टिकट फाइनल होते ही मुलाकात और डैमेज कंट्रोल में जुटे उम्मीदवार

टिकट फाइनल होते ही मुलाकात और डैमेज कंट्रोल में जुटे उम्मीदवार

इंदौर। भाजपा ने कांग्रेस के बड़े नेताओं को उन्हीं की विधानसभा में घेरने का प्रयास किया है। इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि तीन माह से अधिक समय है चुनाव में और 39 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। चूंकि जीतू पटवारी प्रदेश का दौरा कर रहे थे और किसानों के लिए गेहूं समर्थन मूल्य की मांग 3000 रुपए करने की बात कह रहे थे और सज्जन सिंह वर्मा मालवा निमाड़ छोड़कर विंध्य और चंबल संभाग में अपनी पैठ बढ़ा रहे थे। उन्हें उन्हीं के क्षेत्र में रोकने का प्रयास किया। माना जा रहा है कि हारी हुई सीटों पर यदि कुछ सीटें भी निकाल लेती है तो भाजपा के लिए यह बोनस साबित होगा, लेकिन नए क्षेत्र में नए लोगों के साथ काम करना, बूथ लेवल पर कार्य करना और ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा करना एक बड़ा चैलेंज होगा। हालांकि सोनकच्छ में बाहरी उम्मीदवार और राऊ में कई नेता उम्मीदवारी जता रहे थे, उन्हें अब मनाने का दौर भी शुरू हो चुका है।

खुद को बेटा कहते हैं, कोरोना में घर बैठे थे

मधु वर्मा कहते हैं आज सभी से मुलाकात की, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, मोघे, सभी विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिलहैं। वैसे कल जब लिस्ट जारी हुई तब कार्यकर्ताओं का सम्मेलन था तो ज्यादातर लोगों से मुलाकात हो ही गई थी। हम लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहे थे, लेकिन जीतू पटवारी जो खुद को राऊ का बेटा और मुझे नेता कह रहे हैं, पर केवल बेटा कहने से नहीं होता। बेटे का धर्म तो निभाओ, कोरोना में घर बैठे रहे और मैं राऊ के हर परिवार का सदस्य हूं और एक सदस्य के नाते घर-घर पहुंच कर लोगों के दुख दर्द में साथ रहा हूं। हम चुनाव मजबूती से लड़ेंगे और एक लंबे अंतर से जीत कर भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराएंगे।

देवास के कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर करेंगे प्रचार की शुरुआत

राजेश सोनकर कहते हैं आज वरिष्ठ नेताओं और ताई का आशीर्वाद लिया है। सांवेर के कार्यकर्तासोनकच्छ कूच कर गए हैं। उत्साह है सभी में । खाती और राजपूत समाज काफी है। अब पार्टी ने सोनकच्छ से उम्मीदवार बनाया तो कल देवास के पदाधिकारियों की बैठक से शुरुआत करेंगे और उसके बाद सोनकच्छ में प्रचार की शुरुआत करेंगे । वैसे सोनकच्छ में हमेशा बाहरी कैंडिडेट लड़ता है और जीतता है । अब बूथस्तर तक के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करेंगे।

15 हजार परिवारों की मेरे पास लिस्ट है

जीतू पटवारी ने कहा कि मधु वर्मा मेरे पितातुल्य है। वे कहते हैं कि कोरोना में मैंने कुछ नहीं किया तो बता दूं , कोरोना में 15 हजार परिवारों की मेरे पास लिस्ट है। मैंने 15 हजार परिवार  की सेवा की है । रेमडेसिविर की व्यवस्था की थी। लोगों को अस्पताल में एडमिट करवाया और राशन पूरे इंदौर में लोगों तक पहुंचाया था। अब वर्मा से मेरे तीन सवाल है- मैंने विकास किया कि नहीं, नहीं तो क्या होना था, लिस्ट बता दें क्या नहीं हुआ। दूसरा सवाल है कि सदन में एक जनप्रतिनिधि का दायित्व होता है लिखित में या सवालों के माध्यम से, वह मैंने पूरा किया या नहीं किया और नहीं किया तो कौन सा इश्यू नहीं किया। और तीसरा जब विधायक बिक रहे थे और खरीद रहे थे 5 -50 खोके में उस समय मैं नहीं बिका। यह मैंने अच्छा किया या नहीं किया।

39 में से 34 सीट कांग्रेस जीतेगी

कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि भाजपा ने जो टिकट दिए है , उन 39 सीट में से 34 सीट कांग्रेस जीतेगी। सोनकच्छ में कोई भी आए, कोई भी लडे , यहा तो सामने राजेश आए हैं। यदि तुलसी भी आ जाएं सामने, तो भी हम ही जीतेंगे। हमारी विधानसभा में 300 गांव 289 बूथ हैं। हर गांव और हर बूथ पर हम मजबूत हैं। हम फिलहाल दिल्ली में हैं। कल भोपाल पहुंचेंगे ,जहां टिकट कमेटी की पहली बैठक भोपाल में है। बैठक के बाद जल्दी ही कांग्रेस की भी पहली लिस्ट जारी होगी।