मेटल डिटेक्टर से परीक्षार्थियों की पड़ताल, तभी मिला केन्द्र में प्रवेश
ग्वालियर। यूपीएससी से संबद्ध एनडीए और सीडीएस की परीक्षा में परीक्षार्थियों को पहली बार मेटल डिटेक्टर से जांचा गया। जांच की प्रक्रिया होने के बाद इन्हें केन्द्र के अंदर जाने दिया गया। सुबह नौ बजे से आयोजित हुई परीक्षा में 8.30 बजे केन्द्र के अंदर परीक्षार्थियों को बुला लिया था। मेटल डिटेक्टर से महिला पुलिस कर्मियों ने छात्राओं की जांच की।
पुरुष पुलिस कर्मियों ने अन्य परीक्षार्थियों को तसल्ली से जांचा। सुबह परीक्षा के दौरान 19 केन्द्रोें पर एनडीए की परीक्षा देने 5322 परीक्षार्थी पहुंचे। सीडीएस की परीक्षा 9 केन्द्रोें पर हुई, जिसमें 3002 परीक्षार्थी शामिल हुए । पुलिस ने इन केन्द्रों पर सुरक्षा के मजबूत बंदोबस्त किए थे। सभी 28 परीक्षा केन्द्रों पर 97 पुलिस कर्मी और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
गेट के बाहर खुलवाए जूते, तब मिला प्रवेश
यूपीएससी द्वारा कंडेक्ट कराई गई परीक्षा में कोई भी छात्र आपत्तिजनक वस्तु नहीं ले जा सके इसलिए मेटल डिटेक्टर से सर्चिंग की गई। हालांकि इस जांच में कोई परीक्षार्थी नहीं पकड़ा गया। परीक्षार्थियों की मेटल डिटेक्टर से पहली बार जांच कराई गई है। परीक्षार्थियों में जिनके पास चप्पलें थीं उन्हें अंदर जाने दिया गया, लेकिन जो छात्र जूते पहनकर आए थे उनके जूते उतरवाए गए।