ट्रक से टकराई कार, दो एसआई व एक आरक्षक की मौत
इंदौर/खरगोन। खरगोन के सनावद थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में एक कार में सवार दो अधिकारियों सहित तीन पुलिस कर्मी की 'स्पॉट डेथ' हो गई है, जबकि दो घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां एक ही हालत गंभीर और एक की हालत स्थिर बनी हुई है। पांचों पुलिस कर्मी खरगोन में आयोजित शिव डोला कार्यक्रम में ड्यूटी देकर अपनी निजी कार एमपी 10 सीए 6548 से तड़के लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम बडूद स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे खड़े डंपर में सुबह 4:33 बजे पीछे से घुस गए।
हादसे के लगभग 20 मिनिट बाद यहां से गुजर रहे एक राहगीर ने बुरी तरह छतिग्रस्त कार में फंसे घायलों को देखा। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे पांचों में से तीन के शवों को और दो जिंदगी से संघर्षरत घायलों को बाहर निकाला गया। दुर्घटना पर सूबे के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने शोक व्यक्त किया है। सनावद टीआई निर्मल कुमार श्रीवास ने बताया कि मृतक विमल तिवारी इंदौर के रहने वाले थे। मृतक रमेश भास्करे बुरहानपुर एवं आरक्षक मनोज कुमावत सिमरोल (इंदौर) के रहने वाले थे। तीनों की अपने- अपने गृह स्थानों पर अंत्योष्टि कर दी गई है।
पापा का सपना पूरा करूंगा
दिवंगत सब इंस्पेक्टर विमल के पुत्र हर्ष ने रुंधे गले से बताया कि उसे यकीन ही नहीं हो रहा है कि पापा अब नहीं रहे। हर्ष ने बताया कि पापा का सपना था कि अफसर बनूं अब उनके सपने को पूरा करने का प्रयास करूंगा। हर्ष का कहना पापा की ड्राइविंग शानदार थी। सड़क हादसे की बात पर उसे पहले तो यकीन ही नहीं हुआ था।
साढ़े तीन बजे खरगोन से चले थे
'एक कार में सवार सब इंस्पेक्टर विमल कुमार तिवारी व रमेश भास्करे और आरक्षक मनोज कुमावत की मौके पर हुई मृत्यु हो गई हैं। घायलों में आरक्षक कोमलसिंह दांगोडे (55) और नगर सैनिक रघुवीरसिंह रावत (36) का इलाज इंदौर में चल रहा है। मामले के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे है। पहली नजर में हादसा दुर्घटना ही नजर आ रहा है। मृतकों के परिवार को अनुकंपा नियुक्ति और अन्य सभी लाभ दिए जाएंगे। घायलों के इलाज की मैं खुद निगरानी कर रहा हूं। ' -धर्मवीर सिंह यादव एसपी, खरगोन