कार की किस्त हुई बाउंस, फाइनेंस कंपनी से झगड़ा कर ठोका फायर

कार की किस्त हुई बाउंस, फाइनेंस कंपनी से झगड़ा कर ठोका फायर

ग्वालियर। कार की किस्त बाउंस होने पर कंपनी के दबाव के विरोध में चार युवकों ने झांसी रोड थाना स्थित फाइनेंस कंपनी के दफ्तर के बाहर गोली चला दी। हमलावर टाटा सफारी में सवार होकर आए थे और ऑफिस से निकलते ही राइफल से गोली चला दी। घटना की जानकारी लगते ही झांसी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग करने वालों को गाड़ी समेत थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी।

झांसी रोड थाना प्रभारी शैलेन्द्र भार्गव के अनुसार हजीरा क्षेत्र में रहने वाले युवकों ने आज दोपहर चन्द्रवदनी नाका चौराहे स्थित चोला मंडलम फाइनेंस कंपनी दफ्तर के बाहर फायरिंग कर दी। मामला कंपनी से फाइनेंस हुई कार से जुड़ा है जिसमें फायरिंग करने वालों ने पुलिस को बताया कि उनके द्वारा बाउंस हुई तीन किस्तें जमा कराई जा रही थीं। लेकिन फिर भी कंपनी के कर्मचारी जबरन पेनल्टी लगा रहे थे, इसका जब विरोध किया तो कंपनी के कर्मचारियों ने हाथापाई कर दफ्तर से धक्का देकर बाहर कर दिया। वहीं कंपनी के कर्मचारियों की ओर से पुलिस को मामला रंगबाजी का होना पता चला। जिसमें आरोपियों ने विवाद होने पर इनके द्वारा बन्दूक निकाल कर डराने धमकाने के लिए गोली चलाई।

सफारी से आए थे आरोपी

कार की किस्त का मेटर निपटाने आए सुलीन लोधी, विक्रम , विकास गदाईपुरा में रहने वाले रामहेत लोधी की टाटा सफारी से आए थे। इस गाड़ी में बैठे गेंदालाल की राइफल से ही मामला बिगड़ता देख युवकों ने बीच सड़क पर फायर ठोका दिया।

आई-20 कार की किस्त हुई बाउंस

गोली चलाने वालों का चोला मंडलम फाइनेंस कंपनी से आई 20 कार की किस्त का मसला था, जिसमें तीन किस्तें बाउंस होने पर कंपनी द्वारा उन्हें पेनल्टी के साथ जमा कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा था।

कंपनी की तरफ से नहीं की गई शिकायत

विवाद में गोली चलने के बाद जब पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से कायमी की बात कही तो उनके द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। जिसके बाद पुलिस ने बीच सड़क पर फायरिंग के चलते मामले में हवाई फायर का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

फाइनेंस कंपनी में कार की किस्त जमा कराने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद हजीरा क्षेत्र में रहने वाले तीन युवकों ने कंपनी के दफ्तर के बाहर फायरिंग कर दी है। इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शैलेंद्र भार्गव, टीआई झांसी रोड थाना