खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का प्रकरण दर्ज

खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का प्रकरण दर्ज

भोपाल/इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने इंदौर में पदस्थ रहे जिला खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का प्रकरण दर्ज किया है। मंगलवार सुबह लोकायुक्त पुलिस की एक टीम ने इंदौर के पटेल नगर स्थित फ्लैट एवं भोपाल की टीम ने गौतम नगर, गोविंदपुरा स्थित एक बंगले में कार्यवाही शुरू की है। हाल ही में शासन द्वारा प्रदीप खन्ना का तबादला इंदौर से श्योपुर किया गया है। भोपाल में शुरुआती जांच में 9 लाख रुपये नकद, 4 टू व्हीलर, 2 फोर व्हीलर समेत इंदौर, भोपाल में प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं। इंदौर डीएसपी लोकायुक्त प्रवीण सिंह बघेल के मुताबिक छापे की कार्रवाई अभी चल रही है।