ट्रकों को कटवाकर करोड़ों रु.का टैक्स चोरी करने वाले तीन पर मामला दर्ज
जबलपुर। ट्रकों को खरीदने के बाद उनको सालों तक किराए पर चलवाकर उससे आर्थिक लाभ लेने के बाद परिवहन विभाग का करोड़ों रुपए का टैक्स चोरी कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाने वाले तीन आरोपियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि मामले की शिकायत ईओडब्ल्यू को की गई थी। आरोपियों के साथ और किसकी मिलीभगत थी और उन तीनों ने वाहनों को कहां कटवाकर बेचा है इसके बारे में जांच चल रही है।
ईओडब्ल्यू से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक कॉलोनी निवासी महेन्द्र सिंह ठाकुर, त्रिलोक सिंह ठाकुर और मुन्नी बाई ठाकुर ने अलग अलग 9 ट्रकों को खरीदा था। इसके बाद उन ट्रकों को चलवाया, जब भी उनका टैक्स भरने की बारी आई, तो उन तीनों ने टैक्स जमा नहीं किया और ट्रक को किराए पर चलवाकर आय प्राप्त करते रहे। जब ट्रक में टैक्स अधिक हो गया, तो ट्रकों को कटवाकर लोहे के भाव बेच दिया। आरोपियों ने मिलकर शासन को 1 करोड़ 7 लाख 92 हजार 856 रुपए की टैक्स चोरी कर आर्थिक क्षति पहुंचाई है।
अभी भी रिकॉर्ड में आरोपियों के नाम पर ही है वाहन
आरटीओ के प्रतिवेदन में आरोपियों के द्वारा ट्रक आज भी आरटीओ के रिकार्ड में सूची अनुसार उनके नाम से पंजीबद्ध है। आरटीओ के प्रतिवेदन में आरोपियों के द्वारा सलग्न सूची अनुसार उपरोक्त ट्रकों पर मोटरयान टैक्स पेन्डिंग है। टैक्स वसूली के लिए आरटीओ के द्वारा समय-समय पर बकाया कर के संबंध में नोटिस जारी किए गए है। आरटीओ जबलपुर के प्रतिवेदन पर आरोपियों के द्वारा 9 वाहनों को कबाड़ में बेचने की अनुमति प्राप्त करने से संबंधित कोई दस्तावेज कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किए गए है साथ ही इस संबंध में कोई अनुमति प्रदान नहीं की गई है और उन वाहनों के परमिट का नवीनीकरण भी नहीं किया गया है। वाहन मालिकों को टैक्स रिकवरी के लिए नोटिस भी जारी किए गए हैं। आरटीओ के प्रतिवेदन में इस संबंध में वसूली नोटिस जारी करना पाया गया।