तिघरा रोड से मावा की 70 डलियां पकड़ीं, जब्त, भोपाल जाना था

तिघरा रोड से मावा की 70 डलियां पकड़ीं, जब्त, भोपाल जाना था

ग्वालियर। खाद्य सुरक्षा की टीम ने तिघरा रोड से होली के त्योहार पर आईं मावा की 70 डलियों को जब्त किया है। इसमें 972 किलो मावा था। शहर के चार व्यापारियों ने पहुंचकर यह डलियां अपनी होना स्वीकारा है। खाद्य सुरक्षा ने उक्त मावा को व्यापारियों की सुरक्षित अभिरक्षा में रखवा दिया है।

भिंड-मुरैना की और से आ रहे मावा पर टीम की नजर बनी हुई है इसीलिए लाखनसिंह के मकान से इसे बरामद कर लिया गया। यहां मावा की 70 डलियां, प्लास्टिक की बोरी में बंद होकर भोपाल भेजने की तैयारी चल रही थी। वहां पर एक मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 07 जीबी 0531खड़ी थी। मौके पर मिनी ट्रक के दो हेल्परों द्वारा डलियों को उसमें रखवाने का काम चल रहा था। खाद्य सुरक्षा की टीम ने जब पूछताछ की तो पता चला कि यह मावा मोर बाजार के व्यापारियों का है। मौके पर प्रभुदयाल, राजाराम वर्मा, दिलीप यादव, और लक्ष्मीनाराण नरवरिया मौके पर पहुंचे और इन डलियों को अपनी-अपनी होना स्वीकार लिया।

व्यापारियों के द्वारा भिण्ड से मावा लाकर इसे रात को मिनी ट्रक से भोपाल रवाना किया जाना था। मौके पर पडी 50 किग्रा मावा की 70 डलियों मेंसे 18 डलियॉ पर लक्ष्मीनारायण नरवरिया ने , 18 डलियों पर राजाराम वर्मा ने, 17 डलियों पर प्रभुदयाल ने और 17 डलियों पर दिलीप यादव ने अपना होना बताया। जिस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने सभी चारों मावा व्यापारियों से मावा कुल आठ नमूने जॉच में लिए और मावा को सुरक्षित अभिरक्षा में रखवा दिया। कार्रवाई में सतीश शर्मा, राजेश गुप्ता, गोविन्द सरवैयां, निरूपमा शर्मा मौजूद थीं।