पिशाच को दबोचा, काली फिल्म वालों का उतारा भूत

ग्वालियर। बुलेट पर पिशाच लिखाकर घूम रहे नौजवान का भूत आज ट्रैफिक पुलिस ने उतार दिया। बुलेट सवार ने ट्रैफिक जवानों को देखकर पहले बाइक भगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। जिसके बाद यातायात नियमों का उल्लंघन के तहत ट्रैफिक पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। इसके साथ ही काली फिल्म के साए में कार में सफर करने वालों को भी ट्रैफिक पुलिस ने नहीं बक्शा।
एएसपी मोती उर रहमान ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार चल रही चालानी कार्रवाई में आज भी पुलिस ने आधा दर्जन के करीब रूल्स तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने नम्बर प्लेट की जगह मनमर्जी दिखाने वालों का भूत पहले उतारा। एक बुलेट सवार अपनी गाड़ी पर पिशाच लिखाकर घूम रहा था, जिसे पुलिस ने पकड़ कर उसकी चालानी कार्रवाई की इसके साथ ही काली फिल्म के साए में कार से घूमने वाले 9 से जुर्माना वसूल किया। आपको बता दें कि यातायात पुलिस की कमान संभालने के बाद एएसपी मोती उर रहमान के नेतृत्व में ट्रैफिक रूल्स फॉलो कराने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके चलते अभी तक ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों के खिलाफ नौ लाख रुपए की चालानी कार्रवाई की जा चुकी है।
इनके खिलाफ हुई कार्रवाई
ट्रैफिक रूल्स के खिलाफ चलने वालों पर की जा रही कार्रवाई में आज काली फिल्म लगाकर चलने वाले, बाइक पर तीन सवारी बैठाकर सफर करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। इसके साथ ही पुलिस ने नम्बर प्लेट पर गाड़ी नंबर के बदले मनमर्जी चलाने वालों से जुर्माना वसूल कर भूत उतारा।
दो घंटे में आधा दर्जन
चालान यातायात नियमों के विरूद्ध चलने वालों के खिलाफ रविवार को दो घंटे में आधा दर्जन चालानी कार्रवाई की गई। जिसमें जुर्माना भरने वालों के वाहनों को जब्त कर थाने पहुंचाया गया।