चैत्र नवरात्र शुरू, मंदिरों-दरबारों में आज होगी घट-कलश की स्थापना
जबलपुर। चैत्र नवरात्र के साथ 22 मार्च से नव संवत्सर 2080 शुरू हो गया है। आज चैत्र नवरात्र पर मंदिरों-दरबारों में घट कलश स्थापना की जाएगी। ज्योतिषाचार्य पं. अशोक मिश्रा ने बताया कि आज घट कलश एवं जवारा स्थापना मुहूर्त सूर्योदय से लेकर प्रात: 10.48 तक रहेगा। वहीं दोपहर 1.20 से शाम 6.31 तक और शाम 6.52 से रात 9.57 बजे तक घट कलश स्थापना की जाएगी। वहीं हिन्दू नववर्ष पर केसरिया ध्वज यात्रा ग्वारीघाट तक निकाली जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इस बार चैत्र नवरात्र पर तीन सर्वार्थ सिद्धि योग, तीन रवि योग, दो अमृत सिद्धि येग और गुरु पुष्य का संयोग बन रहा है। हिन्दू नव वर्ष को लेकर शहरवासी उत्साहित हैं। इसी कड़ी में शहर में धार्मिक, सामाजिक संगठनों द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी है। कुछ धार्मिक संगठनों ने जहां हिन्दू नववर्ष का उत्सव नर्मदा तट पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर, पूजा-अर्चना से करने का शंखनाद किया है। वहीं कुछ सामाजिक संगठनों शहर के प्रमुख स्थानों से शोभा यात्रा निकाल कर अपनी खुशी का इजहार करते हुए नववर्ष का स्वागत करेंगे।
क्या है देवी के वाहन की मान्यता?
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि के पहले दिन देवी दुर्गा वार के अनुसार, अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर पृथ्वी पर आती हैं। उनके साथ भगवान श्रीगणेश, भगवान कार्तिकेय सहित अन्य देवी-देवता भी पृथ्वी लोक पर आते हैं। पृथ्वी लोक माता का मायका माना जाता है, जहां वे नवरात्रि के दौरान रहती हैं और फिर नवमी तिथि पर पुन: अपने लोक में लौट जाती हैं। दिन के अनुसार, अपनी सवारी पर विराजमान होकर प्रस्थान कर जाती हैं। इस बार चैत्र नवरात्रि का पर्व बुधवार से शुरू हो रहा है, जिसके कारण इस बार देवी नौका पर सवार होकर पृथ्वी पर आएंगी। जबकि चैत्र नवरात्रि का समापन 30 मार्च, गुरुवार को होगा। वार के अनुसार पृथ्वी से जाते समय देवी का वाहन डोली रहेगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आते समय देवी का वाहन नौका होना और जाते समय डोली होना बहुत ही शुभ संकेत है। ऐसा होने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और भक्तों को सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।
मां श्री शारदा आशीष दरबार
मां श्री शारदा आशीष दरबार शक्तिनगर में चैत्र नवरात्र का आयोजन परम पूज्य आशीष भैयाजी द्वारा बुधवार को शाम 7:30 बजे अखंड ज्योति कलश तथा खप्पर जवारे की स्थापना दरबार प्रांगण में की जायेगा। रात्रि में 10:30 बजे के बाद दुर्गा सप्तशती का हवन होगा। मां श्री शारदा दरबार व्यवस्था समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार कुशवाहा, उपाध्यक्ष मिलन मुखर्जी, सचिव जयंत क्षिरसागर, संजय बारहा, सुबोध मिश्रा, सरबजीत सिंह तग्गड़, मोहन चंद जोशी, संतोष द्विवेदी, मनीष वर्मा, तिलकराज रतलानी, तरनजीत सिंह, शुभम विश्वकर्मा, अमनदीप, जेबी रॉय, तरनप्रीत सिंह आहलूवालिया, कौशलेंद्र महाजन, राजीव आशीष डनायक, संतोष मिश्रा, रवि गुजर, अजय गांधी, प्रकाश गायकवाड, एचडी चौधरी, मनीष विश्वकर्मा , राजेश नंदलाल, बी एल नामदेव, सुशील नंदनवार, बीएल नामदेव, सुशील नामदेव, गगन वशिष्ठ, श्रीमती मनजीत कौर तग्गड़, शीला मिश्रा, ज्योत्सना मुखर्जी, ममता बारहा, सिमरन कौर तग्गड़, कमलेश बेरी, कल्पना महाजन, प्रभा पाठक, सीमा मिश्रा, मोनी पांडे, जोशी टीना डोढिंयाल, वंदना रॉय, शीला कुशवाहा ने धर्म लाभ लेने की अपील की है।
आज होगी अखंड ज्योति प्रज्वलित
बगलामुखी सिद्ध पीठ शंकराचार्य मठ सिविक सेंटर में चैत्र नवरात्रि पर आज प्रथम दिवस पर भगवती का सिंगर एवं अर्चन किया जाएगा।भक्तों की अखंड ज्योति स्थापित की जाएगी। दोपहर 1:30 बजे ब्रह्मचर्य चैतन्यानंद एवं आचार्य राजेंद्र शास्त्री के सानिध्य में धार्मिक आयोजन प्रारंभ किया जाएगा।