सालासर बालाजी में चालीस करोड़ की लागत से चमेलीदेवी अग्रवाल मांगलिक भवन तैयार

इंदौर। हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसके बच्चों का विवाह धूमधाम से सम्पन्न हो, लेकिन इसके लिए पर्याप्त आर्थिक सक्षमता सबके पास नहीं होती। इसी समस्या को ध्यान में रखकर बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा सालासर बालाजी धाम में परिवार के ईष्ट श्री बालाजी महाराज की कृपा से माता-पिता को समर्पित भव्य, लगभग 40 करोड़ रुपए लागत से चमेली देवी अग्रवाल मांगलिक भवन का निर्माण करवाया गया है। पांच सितारा सुविधाओं से लैस इस मांगलिक भवन का उद्घाटन 10 फरवरी को आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरिजी महाराज द्वारा किया जाएगा।
शुभारंभ समारोह में शहर एवं आसपास के सैकड़ों समाज बंधु एवं स्नेहीजन इंदौर से सालासर धाम जाएंगे। सामाजिक कार्य भावना से निर्मित इस तीन मंजिला भवन का निर्माण लगभग 55 हजार स्क्वेयर फीट भूमि पर 50 हजार स्क्वेयर फीट में किया गया है। इसमें कमरों के साथ-साथ करीब 12 हजार स्क्वेयर फीट की एक प्री फंक्शन लॉबी के साथ मॉर्डन हॉल भी शामिल है, जो कि डबल हाईट (24 फीट ऊंचा) व सेंट्रली एयरकंडीशंड, पिलर लेस है। यहां एक बार में 750 लोगों का कार्यक्रम हो सकता है।
इसके साथ ही राजस्थानी संस्कृति पर आधारित 200 लोगों की क्षमता वाला तीन हजार स्क्वेयर फीट का एक हॉल, 1000 लोगों की क्षमता वाले 18 हजार स्क्वेयर फीट के एक बड़े उद्यान के साथ एक बड़ा रसोईघर है, वहीं 3500 स्क्वेयर फीट के टैरेस लॉन व रूफ टॉप भी यहां मौजूद है, जहां विभिन्न प्रकार के इवेंट सुविधा उपलब्ध है। बालाजी सेवार्थ इन्दौर के प्रमुख विनोद अग्रवाल ने बताया कि इस भवन के लिए सालासरजी को ही चुनने की वजह यह है कि यह एक पुण्यदायी धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन स्थल है। आजकल इस तरह के टूरिज्म में बढ़ोतरी हुई है, भारत में यह सर्वाधिक सफल है, वहीं नए बजट में भी टूरिज्म व खासकर आध्यात्मिक टूरिज्म पर फोकस किया गया है।
ऐसे स्थानों पर लोग धार्मिक, पारिवारिक, आध्यात्मिक आयोजन करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें इतनी सुविधाएं नही मिलतीं। इसी भावना के साथ इस मांगलिक भवन को तैयार किया गया है, जिसका उपयोग लोग अपने आयोजन के लिए पूरी निश्चिंतता के साथ कर सकेंगे। केवल विवाह ही नहीं, यहां धार्मिक आयोजन, कॉर्पोरेट मीटिंग्स या टीम बिल्डिंग, सांस्कृतिक, गीत-संगीत के कार्यक्रम, विभिन्न फेस्टिवल्स, कॉन्फ्रेंस, शिक्षा संबंधी सेमिनार्स, कला प्रदर्शनी आदि भी आयोजित किए जा सकेंगे। आम लोगों को यह शानदार भवन अत्यंत किफायती दरों पर मिल सकेगा। आज की इस महंगाई के दौर में यह एक बेहद किफायती सुविधा है। उद्घाटन बाद मांगलिक भवन को जिला जींद सालासर धर्मार्थ ट्रस्ट को संचालन हेतु सौंप दिया जाएगा।