बीसीसीआई की अपील के बाद इंदौर की पिच रेटिंग में बदलाव

इंदौर। मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड के फैसले को गलत ठहराते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अपील के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के लिए इस्तेमाल की गई इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच की रेटिंग ‘खराब’ से बदलकर ‘औसत से कम’ कर दी है।
गौरतलब है कि इंदौर टेस्ट के तीन दिन में समाप्त होने के बाद मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने होलकर स्टेडियम की पिच को खराब श्रेणी में रखा था। आईसीसी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि परिषद के क्रिकेट महाप्रबंधक वसीम खान और आईसीसी पुरुष क्रिकेट समिति के सदस्य रॉजर हार्पर के पैनल ने बीसीसीआई की अपील पर इंदौर टेस्ट की वीडियो फुटेज की समीक्षा की।
पैनल का यह विचार था कि रेफरी ने आईसीसी पिच निगरानी प्रक्रिया के परिशिष्ट-ए का पालन करके निर्णय लिया, लेकिन पिच में इतना अतिरिक्त उछाल नहीं था कि उसे ‘खराब’ रेटिंग दी जाए... लिहाजा पैनल ने रेटिंग को खराब से बढ़ाकर ‘औसत से कम’ की श्रेणी में रखने का निर्णय लिया।
इस निर्णय के तहत होलकर स्टेडियम को एक डिमेरिट अंक दिया जाएगा। स्पिनरों के लिए मददगार इंदौर पिच पर पहले दिन 14 विकेट गिरे थे, जबकि पूरे मैच में 31 में से 26 विकेट स्पिनरों ने लिए थे। तीसरे दिन लंच से पहले समाप्त हुए टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट से जीत दर्ज करके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में जगह बनाई थी। चौथे टेस्ट के समापन के बाद भारत ने भी डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।
इंदौर के नेहरू स्टेडियम पर लग चुका है प्रतिबंध
खराब पिच के कारण इंदौर पहले भी नुकसान उठा चुका है। होलकर स्टेडियम के अलावा यहां क्रिकेट के लिए नेहरू स्टेडियम भी था। 25 दिसंबर, 1997 को भारत और श्रीलंका के बीच नेहरू स्टेडियम में वन-डे खेला गया था, जिसे सिर्फ 18 गेंद के बाद रद्द कर दिया गया था। श्रीलंका के तत्कालीन कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने आरोप लगाए थे कि पिच ठीक से तैयार नहीं की गई और उन्होंने इस पर खेलने से इनकार कर दिया था। इसके बाद आईसीसी ने इस स्टेडियम पर प्रतिबंध लगा दिया था। ऐसे में शहर को अंतर्राष्ट्रीय मैच मिलने बंद हो गए थे।
इंदौर में विश्वकप मैच आयोजन पर संशय समाप्त
इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच को तीन ‘डिमैरिट’अंक मिलने के बाद यहां अगले साल विश्व कप के मैच मिलने पर संशय के बादल छा गए थे,लेकिन अब तीन के बजाए मात्र एक ‘डिमैरिट’ रह गया है, जिसका लाभ इंदौर को मिलेगा। होलकर स्टेडियम देश के उन दस स्टेडियमों में शामिल है, जिन्हें बीसीसीआई ने विश्व कप के मैचों के आयोजन के लिए चुन रखा है। इंदौर में बीसीसीआई क्रिकेट के तीनों फार्मेट के मुकाबले करवा चुका है और उम्मीद है कि यहां विश्वकप के कुछ मुकाबलों की मेजबानी मिल जाएगी।
वर्जन...
यह अच्छा संकेत है कि ‘डिमैरिट’अंकों की संख्या कम कर दी गई है। वैसे भी यह निर्णय उचित नहीं था,पिच में इतनी खराबी नहीं थी कि इसे तीन ‘डिमैरिट’ अंक दिए जाते। मुझे उम्मीद थी कि इसे एवरेज पिच का दर्जा मिलता,लेकिन एक अंक से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। यहां मैचों की मेजबानी मिलती रहेगी। -राजीव रिसोड़कर, नेशनल अंपायर