भवन व मल्टियों में फायर सिस्टम चेक करें : भार्गव

भवन व मल्टियों में फायर सिस्टम चेक करें : भार्गव

इंदौर। गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं अधिक होती हैं। शहर के सभी भवनों, मल्टियों, प्रतिष्ठानों पर फायर सिस्टम चेक किए जाएं। इस तरह की घटनाओं में जान-माल का नुकसान होने से बचाने के लिए महापौर ने भवन अनुज्ञा शाखा के अधिकारियों को उक्त निर्देश दिए हैं। सिस्टम की जांच के बाद विस्तृत रिपोर्ट निगम को सौंपी जाए। जिन स्थानों पर सिस्टम (अग्निशमन यंत्र) नहीं पाया जाए, वहां कार्रवाई की जाए। रहवासियों में भी सिस्टम को लेकर जागरूकता फैलाएं। बैठक में उनके साथ शाखा के प्रभारी राजेश उदावत भी मौजूद थे।

किसने क्या कहा

महापौर- शहर में किसी भी नवीन अवैध कॉलोनी का निर्माण न हो। इसके लिए अपने क्षेत्रों का समय-समय पर निरीक्षण करें। अवैध कॉलोनी-निर्माण पर तत्काल कार्रवाई करें। 

  • 5 हजार स्क्वेयर फीट से बड़े प्लॉट पर जो निर्माण हो रहे हैं, उनकी जांच करे। निर्माण की नियमानुसार स्वीकृति की जानकारी ली जाए। 
  • कई स्थान हैं, जहां भवन स्वामी आवासीय भवन की अनुमति ले व्यावसायिक निर्माण करता है। इसे सख्ती से रोका जाए।
  • नक्शे स्वीकृति के आवेदनों का समय सीमा में निराकरण किया जाए। 
  • योजना और प्रौद्योगिकी शाखा के प्रभारी राजेश उदावत-बीओ और बीआई यह सुनिश्चित कर लें कि कहीं भी अवैध निर्माण न हो सके। ऐसा होने पर तत्काल जानकारी देकर निर्माण रोकें। निर्माण नहीं रोकने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
  • शासकीय भूमि पर किसी तरह का निर्माण नहीं हो पाए।
  • रिंग रोड, बायपास पर कोर्ट से जिस जमीन को स्टे मिला, उसका तब तक उपयोग नहीं हो पाए जब तक कोर्ट के आदेश नहीं आएं। 
  • जोन क्रमांक 7, 8, 13. 15 और 19 में सर्वाधिक अवैध निर्माण होने की शिकायतें मिलती हैं। इस पर तत्काल रोक लगाई जाए।