कूनो से फिर भागा चीता, पार्वती-बड़ौदा गांव के खेतों में दिखा, मूवमेंट पर नजर

श्योपुर। श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क से निकला चीता ओबान फिर रिहायशी इलाके में पहुंच गया है। सोमवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे चीता पार्वती-बड़ौदा गांव के खेतों में नजर आया। मौके पर वन विभाग की टीम मौजूद है। वनकर्मी चीते को वापस कूनो की ओर भेजने की कोशिश में जुटे हैं। कॉलर आईडी से चीते की लोकेशन ट्रेस कर उसके हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। वहीं, चीते की गांव के आसपास मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत है।
क्वारी नदी के किनारे पानी पीते दिखा
ओबान चीता जिस पार्वती-बड़ौदा गांव के आसपास नजर आ रहा है, वहां से झार-बड़ौदा गांव की दूरी महज डेढ़ किमी है। दोनों गांव के बीच क्वारी नदी बहती है। नदी के किनारे चीता पानी पीते नजर आया। इससे पहले रविवार सुबह चीता झार-बड़ौदा गांव के खेतों में पहुंच गया था। हालांकि शाम तक वह फिर जंगल की ओर लौट गया था।