मणिपुर घटना पर भड़के चीफ जस्टिस, बोलेसरकार तुरंत कार्रवाई करे, वर्ना हम करेंगे

नई दिल्ली। मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। बुधवार को जब इस हैवानियत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सरकार से लेकर आम लोगों तक, सभी के होश उड़ गए। मामले का गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने भी संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा है कि मणिपुर में महिलाओं के साथ जो हुआ, वह अस्वीकार्य है। सरकार इस पर तुरंत कार्रवाई करे। अगर सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो हम करेंगे। महिलाओं को चीज की तरह इस्तेमाल करना संविधान का उल्लंघन : सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सांप्रदायिक टकराव के क्षेत्र में महिलाओं को किसी चीज की तरह इस्तेमाल करना संविधान का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि घटना का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह काफी परेशान करने वाला है। कोर्ट ने कहा, हम सरकार को थोड़ा समय दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री बोले- मेरा हृदय पीड़ा और क्रोध से भरा है
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर कहा कि मेरा हृदय पीड़ा से भरा है, क्रोध से भरा है। मणिपुर की जो घटना सामने आई है, वह किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली घटना है। उन्होंने कहा कि पाप करने वाले, गुनाह करने वाले, कितने हैं-कौन हैं, यह अपनी जगह है, लेकिन बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है। सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वे माताओं-बहनों की रक्षा करने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाएं।
इंटरनेशनल मीडिया ने कहा
बीसी: दंगों एवं युद्ध के समय महिलाओं के शरीर को अक्सर युद्ध का मैदान बना दिया जाता है। मणिपुर की घटना इसका ताजा उदाहरण है। न्यूयार्क टाइम्स: इलाके में इंटरनेट बंद होने से खबर को बाहर आने में 2 माह का समय लग गया।
यह रहा पूरा घटनाक्रम
04 मई की घटना
48 दिन बाद
21 जून को एफआईआर
77 दिन बाद 20 जुलाई को चार गिरμतार, बाकियों की तलाश जारी
संसद की कार्यवाही स्थगित
संसद का मानसून सत्र गुरुवार सुबह 11 बजे से शुरू हुआ। कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने मणिपुर मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया। इससे लोस और रास की कार्यवाही शुक्रवार दोपहर तक स्थगित कर दी गई।
अभी जांच चल रही है, लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अपराधियों को मृत्युदंड दिया जाए। हमारे समाज में इस तरह के क्राइम के लिए कोई स्थान नहीं है। - एन बीरेन सिंह, सीएम मणिपुर
मणिपुर जल रहा है, महिलाओं की नग्न परेड कराई जा रही है। पीएम ने संसद के बाहर बयान दिया है। हम सदन में वृहद चर्चा चाहते हैं। - मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष