ऑटो चालकों को मुख्यमंत्री शिवराज ने दी बड़ी सौगात

ऑटो चालकों को मुख्यमंत्री शिवराज ने दी बड़ी सौगात

भोपाल। उपचुनाव से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऑटो चालकों को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश के ऑटो चालकों को मुत राशन मिलेगा। हितग्राहियों की पात्रता श्रेणी के तहत ऑटो चालकों को जोड़ने के मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं। अब ऑटो चालकों का सर्वे करा कर राशन वितरण की पात्रता पर्ची बांटी जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से कहा है कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चालू रखी जाए ताकि अगर 37 लाख से अधिक पात्रता वाले लोगों के नाम न आ पाएं हों, तो उन्हें मौका मिल जाए।

समन्वय भवन में राज्य स्तरीय अन्न उत्सव

अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत अन्न उत्सव के नाम से आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम का मुख्यमंत्री चौहान 16 सितंबर को सुबह 11.45 बजे भोपाल के समन्वय भवन में शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान हितग्राहियों से चर्चा भी करेंगे। प्रदेश के प्रत्येक जिले में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के मंत्रीगण, सांसद तथा विधायकगण एक साथ खाद्यन्न वितरण का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही सभी ग्राम पंचायतों और वार्डों में भी अन्न उत्सव मनाया जाएगा।