बच्चों ने सीखा क्ले आर्ट वर्क और प्लेट पेंटिंग

बच्चों ने सीखा क्ले आर्ट वर्क और प्लेट पेंटिंग

जवाहर बाल भवन में बुधवार को चित्रकला प्रभाग में शाहबानो के निर्देशन में धमेन्द्र मेवाडे ने बच्चों कोे शिल्पकार क्ले का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें बच्चों को शिल्पकार क्ले आर्ट से परिचित कराया गया एवं क्ले आर्ट से विभिन्न कलाकृतियां बनाना सिखाया गया। साथ ही जवाहर बाल भवन में आयोजित ग्रीष्मकालीन सत्र में चित्रकला प्रभाग के बच्चों ने विभिन्न प्रकार की प्लेट पेंटिंग एवं विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों ने बहुत ही सुंदर चित्रों के माध्यम से एक पृथ्वी विषय पर चित्र बनाकर अपना संदेश दिया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें जवाहर बाल भवन के संचालक डॉ. उमाशंकर नगायच एवं सहायक संचालक अंजू श्रीवास्तव ने बच्चों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बच्चों के लिए तीन दिवसीय नृत्य कार्यशाला भी शुरू हुई।