नए साल के जश्न के लिए तैयार शहर,रंग जमाने आएंगे सेलेब्रिटी

नए साल के जश्न के लिए तैयार शहर,रंग जमाने आएंगे सेलेब्रिटी

ग्वालियर। नए साल के जश्न के लिए रंग जमाने शहर तैयार हो गया है। 31 दिसंबर की मध्यरात्रि से नए वर्ष के आगमन तक जमकर रंग जमेगा। कई होटल में आकर्षक रंग बिरंगी आतिशबाजी भी की जाएगी। इस जश्न में कोई खलल न आए इसके लिए भी सभी ने अपने स्तर पर तैयारी की है। वर्ष 2023 की विदाई और नए वर्ष 2024 के आगमन की तैयारी में होटल कारोबारी, क्लब प्रबंधक तैयारी में जुटे हैं। होटल रेडिसन में कपल का चार्ज 18 हजार रुपए, होटल सेंट्रल पार्क में नानवेज के लिए 1200 रुपए तथा अन्य के लिए 900 रुपए का चार्ज तय किया है।

जीवाजी क्लब में मेंबर चार्ज 2 हजार तथा कपल का चार्ज 2500 रुपए तय किया है। होटल सेंट्रल पार्क के प्रबंधक प्रीतम खन्ना ने बताया कि खाने के अलावा डांस, म्यूजिक और बच्चों के लिए जोक्स का भी आयोजन किया है। एंकर द्वारा ही इन प्रतियोगिताओं में विजयी कपल, ओल्ड कपल और बच्चों को पारितोषिक दिए जाएंगे। नानवेज और डिनर के अलावा स्नेक्स भी रहेगा।

जीवाजी क्लब : जीवाजी क्लब के सचिव तरुण गोयल ने बताया कि हमने मेंबर एंट्री 2 हजार तथा गेस्ट कपल एंट्री के लिए 2500 रुपए तय किए हैं। मनोरंजन के लिए डीजे, डांस की व्यवस्था रहेगी।

होटल क्लार्क इन : कपल के लिए 8 हजार रुपए में एन्ट्री रखी है। खाने के अलावा स्रेक्स एवं मनोरंजनात्मक कार्यक्रम भी चलेंगे।

रेडिसन : होटल रेडिसन शहर का सबसे महंगा नववर्ष का जश्न मनाएगा। इसमें कपल की एंट्री के लिए 18 हजार रुपए तय किए हैं। इस राशि में डिनर, स्नेक्स के अलावा रात्रि विश्राम की भी व्यवस्था की गई है।

होटल इंपीरियल गोल्फ : सिरोल रोड हाईवे स्थित होटल इंपीरियल गोल्फ में भी नववर्ष की तैयारियां चल रही हैं। होटल प्रबंधकों ने कपल की रेट नहीं बताई है।

ऑन डिमांड रहेगा शराब का पैसा

उधर अधिकांशत: सभी होटल, क्लबों ने शराब का पैसा ऑन डिमांड रखा है।

पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर होगी कार्रवाई

साल की आखिरी रात होने वाले धूमधड़ाके को लेकर पुलिस ने भी अलर्ट जारी किया है। इसके लिए सभी थाना पुलिस को एसपी ने सख्त हिदायत दी है। पुलिस का कहना है कि 31 दिसंबर को शाम से सड़कों पर चेकिंग बढ़ जाएगी, जो कि ड्रिंक एण्ड ड्राइव करने वालों पर खास नजर रखेगी। चौराहों पर चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों के पास ब्रीथ एनालाइजर रहेगा। जिनसे नशे में वाहन चलाने वालों की जांच कर उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस शहर के चप्पे-चप्पे में पेट्रोलिंग करती नजर आएगी। जहां स्थिति बिगड़ने पर पुलिस हुडदंगियों को हवालात की हवा खिलाएगी। इस वर्ष की विदाई और नए साल के आगमन पर पुलिस ने सभी को शांतिपूर्ण ढंग से नियमानुसार जश्न मनाने की हिदायत भी दी है।