रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे सफाई कर्मी

रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे सफाई कर्मी

जबलपुर ।  मुख्य रेलवे स्टेशन पर प्राइवेट सफाई कर्मी यात्रियों की थर्मल स्केनिंग कर रहे हैं। इस कार्य को करने के लिए चिकित्सालय और आरपीएफ ने मना कर दिया है। बाद में वाणिज्य विभाग ने टीटीई और पार्सल पोर्टरो को जिम्मेदारी दी लेकिंग उन्होंने भी उक्त कार्य करने से मना कर दिया। इसके बाद एसएम प्राइवेट सफाई कर्मियों से थर्मल स्केनिंग करवा रहे हैं। इससे स्टेशन की साफ सफाई चौपट होने के साथ अनपढ़ो द्वारा की जा रही जांच से कोरोना फैलने का भय स्टेशन पर बना है। जानकारी के मुताबिक जबलपुर से एक जून से दो ट्रेन चलाई जा रही हैं इसके अलावा दर्जनभर ट्रेनें गुजर रही है। इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों की थर्मल स्केनिंग करने और सेनेटाइजर के लिए मंडल रेल ने स्टेशन के जिम्मेदारो को जिम्मा दिया है। देखा यह जा रहा है कि जिम्मेदारों ने इसके लिए प्राइवेट सफाई कर्मियों को लगाया है जो कि नियम के तहत गलत है। सफाई कर्मियों द्वारा की जा रही थर्मल स्केनिंग से सवाल उठता है कि जिम्मेदार रेलकर्मियो से कार्य करवाना नहीं चाहते। इस संबंध में वाणिज्य अधिकारी से बात करने पर उनका कहना है कि स्टेशन पर थर्मल स्केनिंग के लिए जिला प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की। रेल चिकित्सालय और आरपीएफ ने साफ इंकार कर दिया। पहले स्टेशन पर टीटीई कर रहे थे बाद में उक्त कार्य के लिए पार्सल पोर्टरो को लगाया गया। अभी एसएम द्वारा प्राइवेट सफाई कर्मियों को लगाकर करवाया जा रहा है।