स्वच्छता अभियान: वीरांगना प्रांगण सहित ऐतिहासिक स्थलों में हुई सफाई

स्वच्छता अभियान: वीरांगना प्रांगण सहित ऐतिहासिक स्थलों में हुई सफाई

जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग व जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटैल ने जबलपुर स्थित रानी दुर्गावती के मदन महल किला परिसर में रविवार को प्रात: 10 बजे सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओ के साथ स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में भागादारी की। इस अवसर पर श्री पटेल ने सभी कार्यकर्ताओं को स्वच्छता संकल्प की सामूहिक शपथ दिलाई। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल गांधी जयंती के एक दिन पहले नूतन तरीके से स्वच्छता अभियान की अपील करते हैं। इस साल विशेष स्मारकों और ऐतिहासिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान की अपील की गई थी। 5 अक्टूबर को गौड़ साम्राज्य की रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती भी है। लिहाजा रानी दुर्गावती के किला मदन महल से बेहतर स्वच्छता के लिए स्थान नहीं हो सकता था। चार दिन बाद 5 अक्टूबर को रानी दुर्गावती की 500वीं जन्म जयंती शताब्दी वर्ष है। वीरांगना रानी दुर्गावती को उनकी 500वीं जयंती पर इससे बेहतर श्रद्धांजलि नहीं हो सकती है।

पांच सफाई कर्मी सम्मानित

स्वच्छता ही सेवा अभियान में सहयोगी नगर निगम जबलपुर के पांच सफाई कर्मियों का केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने सम्मान किया। साथ ही स्वयं हाथों में झाड़ू थामकर उनके साथ सामूहिक तौर पर झाड़ू लगाकर परिसर की साफ सफाई की। वहीं स्मॉल वंडर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की ब्रांड एंबेसडर आराध्या तिवारी ने मदन महल के किले पर स्वच्छता सफाई अभियान में श्रमदान कर सहयोग दिया। श्री पटेल परिसर में पौधे रोपित कर शहर के नागरिकों से संस्कारधानी को हरा-भरा रखने व पर्यावरण सुरक्षा का भी संदेश दिया।

ये रहे उपस्थित

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के न्यासी सदस्य आलोक जैन, पाटन नगर पंचायत अध्यक्ष आचार्य जगेंद्र सिंह, राजकुमार पटेल, सुनील पुरी गोस्वामी, अंजना मनीष अग्रहरी, शिव पटेल, सर्वेश मिश्रा, भारतीय किसान संघ से राघवेंद्र सिंह पटेल, अरविंद दुबे, सुभाष भाटिया, रामनिवास गौतम, ममलेष शर्मा, अजित सिंह, संजय लोधी, योगेष राठौर, अंजनी सोनकर सहित अनेक संगठनों, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

कलेक्टर ने लम्हेटी में किया श्रमदान

जनपद के ग्राम लम्हेटी में स्वच्छता कार्यक्रम का नेतृत्व कलेक्टर सौरभ कुमार ने किया। जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह भी इनमें शामिल थीं। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कुल 1 हजार 324 गतिविधियां आयोजित की गर्इं। वहीं कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरूआत की गई।

विक्टोरिया में चिकित्सकों ने दिया स्वच्छता का संदेश

शहर के जिला अस्पताल में स्वच्छता पखवाड़े के तहत परिसर में सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. मनीष मिश्रा, डॉ. संजय जैन सहित अन्य चिकित्सकों ने झाडू लगाकर कचरा साफ किया। डॉ. मिश्रा ने कहा कि स्वच्छता से ही बीमारी दूर रहती है इसलिए हर व्यक्ति को अपने कार्य स्थल और अपने घर के आसपास सफाई रखनी चाहिए।

मेडिकल अस्पताल के सफाई कर्मियों पर पुष्प वर्षा

नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुबह 9 बजे स्वच्छता अभियान का शुभारंभ अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरविन्द शर्मा ने परिसर में झाडू लगाकर किया। इस अवसर पर प्रबंधन ने सफाई कर्मियों पर पुष्पवर्षा कर उनका सम्मान किया। अभियान में कर्मचारी नेता अजय दुबे, डॉ. मरकाम सहित अन्य चिकित्सक भी उपस्थित थे।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अभियान

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अंचल कार्यालय सहित शहर की सभी शाखाओं में स्वच्छता अभियान चलाया। अंचल कार्यालय के समीप तथा लज्जा शंकर झा रोड की साफ-सफाई की गई। इस सफाई अभियान कार्यक्रम में अंचल प्रबंधक ओंकार कुमार, उप अंचल प्रबंधक अंकुर गुप्ता, सिपीसी प्रमुख आशुतोष सेंगर सहित अंचल कार्यालय का स्टाफ एवं शहर की शाखाओं के अधिकारियों-कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।