सोशल मीडिया पर कड़ी नजर, फ्लैग मार्च निकाला

सोशल मीडिया पर कड़ी नजर, फ्लैग मार्च निकाला

ग्वालियर। पांच साल पहले दो अप्रैल को भड़के दंगे को याद करते हुए लॉ इन ऑर्डर बनाए रखने आज पुलिस पूरे दल बल के साथ देर शाम तक अलर्ट रही। जिन इलाकों में दंगे हुए थे वहां लोगों में किसी प्रकार का कोई भय न हो और स्थिति सामान्य रहे इसलिए उन जगहों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। इसके साथ ही अन्य संवेदनशील इलाकों में पुलिस जवानों ने फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला।

एसपी राजेश चंदेल ने बताया कि दो अप्रैल 2018 को हुए दंगों की पांचवीं बरसी पर लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए सुबह से ही पुलिस जवान और अफसर तैनात किए गए थे। वहीं दो अप्रैल 2018 को हुए दंगों का मुख्य केन्द्र थाटीपुर, मुरार और गोला का मंदिर के साथ ही इंदरगंज थाना क्षेत्र था और ये ही इलाके संवेदनशील थे और जहां किसी प्रकार का तनाव ना हो इसके लिए पुलिस जवान और अफसर गलियों से लेकर मुख्य चौराहों पर तैनात रहे।

सुरक्षा में चूक नहीं हो इसके लिए पुलिस अफसर लगातार राउंड लगाकर मॉनीटरिंग करते रहे। शरारती तत्व पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने थाटीपुर मुरार इलाके में फ्लैग मार्च निकाला और साफ शब्दों में चेतावनी दी कि अगर किसी ने भी माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उसके साथ कड़ाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर भी रही नजर

पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में तैनाती के साथ सोशल मीडिया पर भी फोकस रखा, जहां पहले से ही पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड व शेयर करने को लेकर एडवाइजरी जारी कर रखी थी।