रात में 15 मिनट बरसे बादल झमाझम बारिश का हो रहा लगातार इंतजार

जबलपुर । 3 दिनो से गुबार दिल में संजोए आसमान पर छाए बादल रविवार की रात 9 बजे बरस पड़े। हालाकि यह बारिश तेज तो थी मगर मात्र 15 मिनट तक बरस कर थम गई। कुछ देर धीमी वर्षा होती रही। अब प्रदेश पर से जा रही द्रोणिका से उम्मीद जताई जा रही है। हैरत की बात तो यह है कि आसपास के सभी जिलों में बारिश हो रही है,हालाकि इसे तेज बारिश तो नहीं कहा जा सकता मगर करीब आधा इंच बारिश तो कमोबेस आसपास के जिलों में हो ही रही है,मगर शहर व अंचल इससे अछूता है और इस हद तक बारिश भी नहीं हो रही है कि इसे मापा जा सके। बताया जा रहा है कि उड़ीसा एवं उससे लगे हुए क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र है एवं द्रोणिका जो पंजाब से लेकर हरियाणा मप्र छत्तीसगढ़,झारखंड होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी है जिससे संभाग के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई जा रही है।
ऐसा रहा रविवार को मौसम का मिजाज
रविवार को अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा।न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा जो कि सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा। आर्द्रता 68 प्रतिशत रही। सूर्योदय सुबह 5.26 व सूर्यास्त शाम 6.59 बजे हुआ। हवाओं की दिशा उत्तर पश्चिमी12 किमी प्रति घंटे रही। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में संभाग के कई स्थानों में वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारों की संभावना जताई गई है।