मोहनिया में औद्योगिक क्षेत्र भूमि देखने पहुंचे कलेक्टर व विधायक

मोहनिया में औद्योगिक क्षेत्र भूमि देखने पहुंचे कलेक्टर व विधायक

जबलपुर । केंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मोहनिया में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के लिये चिन्हित भूमि का मंगलवार को कलेक्टर भरत यादव ने विधायक अशोक रोहाणी की मौजूदगी में निरीक्षण किया। श्री यादव ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को करीब साढ़े 6 हेक्टेयर रकवे की इस भूमि के उद्योग विभाग को हस्तांतरण में आ रही सभी रुकावटों को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए हैं। श्री यादव ने निरीक्षण के दौरान मोहनियां में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की दिशा में अभी तक की गई कार्रवाई की विस्तार से जानकारी भी ली। विधायक अशोक रोहाणी ने बताया कि मोहनियां में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के लिये शासन से मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि यहां औद्योगिक क्षेत्र बन जाने पर सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र का भी चहुंमुखी विकास होगा। कलेक्टर ने विधायक श्री रोहाणी के साथ मोहनियां में ही रिक्त पड़ी करीब 65 एकड़ भूमि का भी मुआयना किया। इसके पहले कलेक्टर ने विधायक श्री रोहाणी के साथ शारदा नगर स्थित ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय पहुंचकर यहां नये छात्रावास भवन में कोविड केयर सेंटर बनाये जाने की दिशा में अब तक हुई तैयारियों का जायजा भी लिया।