समर में रंग-बिरंगे सिलोशिया, गेलार्डिया केना लिली और गोम्फ्रेना फूलों की आई बहार

समर में रंग-बिरंगे सिलोशिया, गेलार्डिया केना लिली और गोम्फ्रेना फूलों की आई बहार

समर गार्डनिंग के लिए नर्सरियों में भी फूल आने शुरू हो चुके हैं। इस मौसम में बालकनी हो या लॉन अपने गार्डन को खूबसूरत व समर फ्लॉवरिंग से सराबोर कर सकते हैं। छोटा गार्डन हो या बड़ा गार्डन आजकल खूबसूरत प्लांटर्स के बीच लोगों को रंग बरंगे फूल लगाना रास आता है। इसके अलावा प्लांट्स को वायर से शेप देकर मनचाही आकृति भी लैंडस्केप आर्टिस्ट से दिलाई जा रही है। वहीं इस समय पानी देते समय केवल रूट्स को ही नहीं बल्कि उनकी पत्तियों को भी साफ करना बहुत जरूरी होता है। ऐसे समय में आपको स्प्रिंकलर का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे गर्मियों के कीड़े दूर होने के साथ ही पौधों की पत्तियां भी साफ हो जाती है। आप कीड़े की दवा भी सीजन में एक या दो बार डाल दें, जिससे समस्या नहीं होगी।

शहर की नर्सरियों में आए सीजनल देसी-विदेशी फूल

गर्मी के मौसम में जीनिया, विंकारोजिया, कॉसमोस, गेलार्डिया, सिलोशिया, अफ्रीकन डेजी, सनμलॉवर, पोर्चुलका, कोचिया, कॉसमॉस, सनफ्लावर, गोम्फ्रेना, मोगरा, फ्लाक्सो, पंसी, अजेलिया, जमेलिया, एन्थेरियम, लीली, गेंदा, आर्किड कलांचो, ब्लॉसम, डहेलिया, ग्लेडियालस, ओलियंडर, पोटिंटेला, स्मोक बुश, समरस्वीट, गुलाब और चमेली जैसे देशी-विदेशी किस्म के पौधे लगाए जाते हैं। इनके लिए कोकोपीट, वर्मी कम्पोस्ट, रेत और गार्डन सॉइल का अच्छा मिक्सचर तैयार करें। - नीलाभ श्रीवास्तव, हॉर्टिकल्चरिस्ट

मधुकामिनी, मोगरा और कुंद से महकता है आंगन

समर के लिए काफी वाइड रेंड में फ्लॉवर्स मंगवाती हूं क्योंकि लैंडस्केपिंग के लिए काफी वैराइटी की जरूरत होती है। वैसे सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले फ्लॉवर्स में कॉसमोस केना लिली, इग्जोरा, हाइड्रेंजिया खास है। इसमें रंग-बिरंगे फूल आते हैं। इसके अलावा कोचिया काफी पसंद किया जाता है। मुझे लगता है कि घर में भीनी-भीनी खुशबू वाली मधुकामिनी, कुंद और मोगरा भी जरूर लगाना चाहिए इससे माहौल महका-महका लगता है। -ममता मिश्रा, उपवनम

बगिया को रंगों से सराबोर बनाते फूल

सिलोशिया

मुर्गे की कलगी जैसा दिखने के कारण यह नाम दिया गया है। यह बहुत सारे रंग में आता है और बहुत मुलायम होता है।

ग्रोम्फ्रेना

इसे बटन फ्लॉवर भी कहते क्योंकि यह गोल दिखाई देते हैं। लाल, पीले, बैंगनी व सफेद सहित अन्य रंगों में आते हैं।

गेलार्डिया

यह अमेरिकन फ्लॉवर है। लाल और पीले दोनों रंग का यह फूल सुरजमुखी जैसा दिखता है। इसे नवरंग भी कहते हैं।

पोर्चुलका

यह रंग-बिरंगे फूल जमीन पर घास की तरह फैलते हैं। पीले, लाल, बैंगनी सहित कई रंगों में आते हैं।