अपने जोखिम पर रैली में आएं, कोरोना हुआ तो मैं जिम्मेदार नही

अपने जोखिम पर रैली में आएं, कोरोना हुआ तो मैं जिम्मेदार नही

वॉशिंगटन। पूरा अमेरिका कोरोना से प्रभावित है और डोनाल्ड ट्रंप नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के लिए जोर-शोर से कैंपेनिंग कर रहे हैं। ट्रंप के कैंपेन की वेबसाइट के मुताबिक ट्रंप समर्थक, जो अमेरिका के आगामी राष्ट्रपति चुनावी रैली में भाग लेते हैं, उन्हें वादा करते हुए हस्ताक्षर करने होंगे कि अगर आयोजन के चलते उन्हें कोरोना हो जाता है तो वो मुकदमा नहीं करेंगे। रैली में शामिल होने वाले लोगों से रैली में जाने के लिए पंजीकरण कराने के लिए कहा जाता है, उन्हें एक ऐसे डिस्क्लेमर से सहमत होना होता है जिसमें कहा गया है कि वो स्वीकार करते हैं कि कोरोना के संपर्क में आने का खतरा हर उस सार्वजनिक स्थान पर है जहां लोग मौजूद हैं।' डिस्क्लेमर में ये भी लिखा है कि- 'रैली में भाग लेने से, आप और कोई भी मेहमान स्वेच्छा से कोरोना के खतरे को स्वीकार करते हैं और किसी भी बीमारी या चोट के लिए ट्रंप या अन्य आयोजक कोई भी उत्तरदायी नहीं होंगे।