रेलवे स्टेशन पर वाणिज्य टीम की छापामारी

जबलपुर। मुख्य स्टेशन में खाद्य सामग्री बेचने के कार्य में लगे वेंडरो की सामग्री एवं अवैध रूप से स्टेशन में प्रवेश करके स्तर हीन सामग्री बेचने वालो के विरुद्ध बुधवार को एक विशेष अभियान चलाकर व्यापक कार्रवाई की गई। स्टेशन पर खाद्य सामग्री विक्रेता लायसेंस धारियों के पास खाद्य सामग्री के स्टाक एवं गुणवत्ता आदि की जांच में केन्टीन के स्टोर में रखी पैक्ड लस्सी, मिल्क, बिस्कुट, नमकीन आदि सामग्री की अंतिम तिथि निकल जाने के बाद भी उनका स्टाक पाए जाने पर, जांच के दौरान उन्हें नष्ट कराया गया। इसी तरह खाद्य सामग्री स्वरुप पुड़ी,कचोड़ी, समोसे, आलूबंडे आदि को निर्धारित वजन से कम वजन का पाए जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया। इस दौरान स्टेशन पर घूमते हुए 15 अवैध वेंडरो को पकड कर रेल सुरक्षा बल के सुपुर्द करके वैधानिक कार्रवाई का निर्देश दिया गया। उल्लेखनीय है कि जनवरी माह में स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य संजय जैसवाल द्वारा 126 अवैध वेंडरो को पकड कर उनसे 60 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना भी वसूल किया जा चुका है।
नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई
जांच के दौरान स्टेशन के बाहर आवागमन में बाधक एवं अनाधिकृत रूप से नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों की पार्किंग किये जाने पर भी सख्ती दिखाते हुए आरपीएफ को वाहनों को जब्त कारने का निर्देश दिया गया एवं पार्किंग ठेकेदार को हिदायत दी गयी। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन, मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव, देवेश सोनी सहित वाणिज्य विभाग के निरीक्षक, स्टेशन प्रबंधक आदि भी उपस्थित थे। कार्रवाई के दौरान हड़कंप की स्थिति देखी गई।