कोविड के मरीजों में बढ़ी सीने में दर्द की शिकायत

कोविड के मरीजों में बढ़ी सीने में दर्द की शिकायत

वाशिंगटन। कोविड-19 के मरीजों को संक्रमण के बाद 6 महीने से एक साल तक सीने में दर्द होने का खतरा बढ़ सकता है। एक स्टडी में कहा गया है कि कोविड के बाद हार्ट संबंधी समस्याएं बढ़ सकती हैं। अमेरिका में इंटरमाउंटेन हेल्थ के शोधकर्ताओं ने हार्ट संबंधी लक्षणों के करीब 1.50 लाख मरीजों पर एक स्टडी की है। इसमें सामने आया है कि ऐसे मरीज जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उन्होंने संक्रमण के बाद 6 महीने से एक साल तक सीने में दर्द की शिकायत की थी। इंटरमाउंटेन हेल्थकेयर की कॉर्डियोवस्कुलर महामारी विज्ञानी और प्रमुख शोधकर्ता हैदी टू मेय ने कहा कि हमें उन रोगियों में दिल का दौरा या स्ट्रोक जैसी कोई शिकायत नहीं मिली है, जो कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। लेकिन ऐसे मरीजों में हमने सीने में दर्द की शिकायत देखी। मरीज लंबे समय तक इस समस्या से पीड़ित रहे हैं। यह भविष्य के हार्ट संबंधी बीमारियों को बढ़ावा देने का संकेत है।

कॉर्डियोवस्कुलर की समस्या में नहीं हुआ इजाफा

यूएस में अमेरिकन कॉलेज आॅफ कार्डियोलॉजी के वैज्ञानिक सम्मेलन में स्टडी पेश की गई। टीम ने जिन मरीजों पर शोध किया था, उनमें ऐसे कई मरीज थे, जिन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की थी। ऐसे रोगियों की दर काफी अधिक थी, लेकिन कॉर्डियोवस्कुलर की समस्या में इजाफा नहीं हुआ है।