श्योपुर में कांग्रेस विधायक का कलेक्ट्रेट गेट पर शीर्षासन

श्योपुर में कांग्रेस विधायक का कलेक्ट्रेट गेट पर शीर्षासन

श्योपुर । कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल सोमवार को किसानों के साथ मुआवजे की मांग को लेकर ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे, मगर कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव ज्ञापन लेने नहीं आए, इससे आक्रोशित होकर विधायक जंडेल सहित किसानों ने अर्धनग्न होकर कलेक्ट्रेट गेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया। इस दौरान विधायक बाबू जंडेल ने वहां शीर्षासन भी लगा दिया। बावजूद इसके कलेक्टर बाहर नहीं आए तो नाराज किसान ज्ञापन कलेक्ट्रेट गेट पर चस्पा करके लौट गए। उल्लेखनीय है कि अटल-चंबल प्रोगेस-वे में जमीन अधिग्रहण के बदले मुआवजे की मांग को लेकर किसान रैली के साथ ज्ञापन देने पहुंचे थे। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया। ज्ञापन लेने एडीएम और एसडीएम पहुंचे, मगर कलेक्टर को ज्ञापन देने की जिद पर अड़े किसानों ने नारेबाजी करते हुए दोनों अधिकारियों को वापस लौटा दिया और गुस्से में कलेक्ट्रेट की दीवार पर ज्ञापन की प्रतियां चस्पा कर नारेबाजी करते हुए वापस चल गए।