कांग्रेस ने सिंधिया से 7 विभागों में हुए भ्रष्टाचार पर पूछा सवाल

कांग्रेस ने सिंधिया से 7 विभागों में हुए भ्रष्टाचार पर पूछा सवाल

भोपाल । राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कमल नाथ सरकार को भ्रष्टों की सरकार बताने पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए उनसे सात विभागों में हुए भ्रष्टाचार की जानकारी मांगी है। मप्र कांग्रेस के अधिकृत ट्वीटर हैंडल के जरिए सवाल पूछा गया है कि सिंधिया कह रहे हैं, पिछली सरकार में भ्रष्टाचार हुआ। सिंधिया को खुली चुनौती है, वह स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, परिवहन, श्रम विभाग, स्कूली शिक्षा, राजस्व और खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग में हुए भ्रष्टाचार की जानकारी दें या जनता से माफी मांगे। इधर, कांग्रेस ने शिवराज से पूछा पांचवां सवाल: इधर, प्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा है कि कोरोना काल में मप्र के कई शहर हाट स्पॉट बन गए, 600 से अधिक जानें  गई , मगर आपकी सरकार ने तीन महीने में तीन स्वास्थ्य मंत्री बना दिए। ये तीसरा कब तक टिकेगा? प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने पूछा कि आपकी सरकार में पहले स्वास्थ्य मंत्री आप स्वयं एक महीने तक रहे हैं, इसके बाद नरोत्तम मिश्रा को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया और अब डॉ. प्रभुराम चौधरी स्वास्थ्य मंत्री हैं, यह तीसरा स्वास्थ्य मंत्री कब तक रहेगा।