जबलपुर में बजरंगियों ने कांग्रेस कार्यालय में की तोड़फोड़

जबलपुर। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेसी एजेंडे में बजरंग दल को बैन करने के मामले में गुरुवार को शहर में विरोध प्रदर्शन हुआ। बजरंग दल कार्यकर्ता दोपहर बल्देवबाग स्थित कांग्रेस के कार्यालय पहुंचे, जहां आक्रोशित बजरंगियों ने कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। सूचना मिलते ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता कार्यालय पहुंचे तथा तोड़फोड़ देखकर आक्रोशित हुए। देखते ही देखते कांग्रेस और बजरंग दल के सदस्य आमने-सामने आ गए। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को काबू में किया। वहीं, भाजपा और कांग्रेस कार्यालय के सामने पुलिस बल तैनात कर दिया है। कांग्रेसियों ने कोतवाली थाने में प्रदर्शन कर दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश यादव और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने इस तोड़फोड़ की निंदा करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। वहीं, बजरंग दल के प्रचारक सुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि हम शांतिपूर्ण धरना दे रहे थे, हमारे किसी भी कार्यकर्ता ने तोड़फोड़ नहीं की है।
बजरंगियों का ये था कहना
बजरंग दल के विभाग प्रचारक ठाकुर ने कहा कर्नाटक में बजरंग दल को आतंकियों से जुड़ा संगठन कहा गया है, जो कि गलत है। इस पर कांग्रेसियों द्वारा दिया गया बयान कि बजरंग दल को बैन कर देंगे। इसका बजरंग दल विरोध करता है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी :
सूचना मिलते ही मौके पर विधायक विनय सक्सेना, लखन घनघोरिया, एनएसयूआई के विजय रजक, युवा कांग्रेस के रिजवान अली कोटी, पूर्व कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिनेश यादव समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।