कांग्रेस जवाब दे, बाबा साहब को चुनाव क्यों हराया : मुख्यमंत्री

कांग्रेस जवाब दे, बाबा साहब को चुनाव क्यों हराया : मुख्यमंत्री

ग्वालियर। कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि संविधान बनाने वाले बाबा साहब डॉ. अंबेडकर को चुनाव क्यों हराया, ये महापाप उन्होंने क्यों किया? इतिहास कांग्रेस नेताओं को कभी भी माफ नहीं करेगा। क्योंकि इतने सालों तक देश-प्रदेश की सरकार चलाने पर भी बाबा साहब के नहीं, बल्कि नेहरू खानदान के स्मारक बने। यह सवाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में आयोजित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर महाकुंभ में कांग्रेस नेताओं से पूछे। केन्द्रीय मंत्री द्वय नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

रविवार को मेला परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जन्मस्थान, शिक्षा स्थली, संविधान निर्माण स्थल, दीक्षा स्थल और अंतिम संस्कार स्थल को पंच तीर्थ के रूप में विकसित कर रही है। इन सभी को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में शामिल किया गया है। महू में बाबा साहब के अनुयायियों को सुविधाएं देने के लिए साढ़े तीन एकड़ भूमि पर धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा। इन सबका उद्देश्य है कि हम बाबा साहब के जीवन-जनकल्याण के कार्यों को याद रखकर आदर्शो पर चलें। उन्होंने कहा कि सागर में 100 करोड़ से संत रविदास मंदिर बनाने का निर्णय लिया है, जो अद्भुत व प्रेरणादायक होगा। जिसमें उनके जीवन को रेखांकित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेशाध्यक्षों से ऑन किया कि संत रविदास मंदिर के निर्माण के लिए हर गांव में रथयात्रा निकालकर ईंटों का पूजन करें, क्योंकि मंदिर निर्माण में हर गांव की एक ईंट होना चाहिए।

वहीं औद्योगिक नीति के तहत औद्योगिक क्षेत्रों की 20 प्रतिशत भूमि अनुसूचित जाति वर्ग के उद्यमियों को उद्योग लगाने के लिए आरक्षित की गई है, तो मेन हॉलों की सफाई केवल मशीनों से होगी और मशीन खरीदी के लिए सरकार मदद देगी। कार्यक्रम में उन्होंने ग्वालियर में बाबा साहेब अम्बेडकर धाम व संस्थान स्थापित करने के लिये स्थल उपलब्ध कराने के लिए जनप्रतिनिधियों को कहा। इस अवसर पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, लोक स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह, पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सहकारिता मंत्री अरविन्द सिंह भदौरिया, उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह, राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया, बृजेन्द्र सिंह यादव, सुरेश धाकड़, सांसद विवेक शेजवलकर, संध्या राय, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश कुंवर सिंह जाटव, लघु उद्योग निगम अध्यक्ष इमरती देवी, बीज विकास निगम अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश जाटव, जिलाध्यक्ष अभय चौधरी व कौशल शर्मा मौजूद रहे।

बाबा साहब का स्मारक व पंचतीर्थ भाजपा ने स्थापित किए: तोमर

केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर एक जीवंत विचार थे। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं और सदियों तक बने रहेंगे। बाबा साहब ने भारत को जो संविधान दिया है, उसकी वजह से सारी दुनिया उन्हें सम्मानपूर्वक देखती है। लेकिन कुछ लोग हमें गुमराह करने का काम कर रहे हैं, लेकिन हम बाबा साहब के मार्ग पर चलकर शिक्षा ग्रहण करें और उसके बाद हमें कोई गुमराह नहीं कर सकेगा। उन्होंने बाबा साहब के स्मारक बनाने व पंचतीर्थ बनाने का काम भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है, साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री पंच तीर्थों को तीर्थ दर्शन योजना में भी शामिल किया है। उन्होंने कहा कि देश में सभी को सामाजिक न्याय मिले इस भाव के साथ प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री बाबा साहब के विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं।

बाबा साहब को मेरी पत्नी के परिजनों ने भेजा था विदेश पढ़ाई के लिए: सिंधिया

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने ऐसा संविधान बनाया, जिससे विश्वभर में लोकतंत्र की जननी के रूप में भारत की पहचान स्थापित हुई है। संविधान की बदौलत ही एक ओर भारत आर्थिक शक्ति के रूप में तो दूसरी ओर आध्यात्मिक शक्ति के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा बाबा साहब ने न केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग ही नहीं महिलाओं को भी संविधान के माध्यम से उनका हक दिलाया। उन्होंने मराठा समाज में अनुसूचित जाति के महारों का इतिहास बताते हुए कहा कि मेरी पत्नी के परिजनों (गायकवाड़) ने बाबा साहब को विदेश में पढ़ाई के लिए पहुंचाया था और वहां से लौटने के बाद उन्होंने राज्य संचालन में बहुत मदद दी थी। उन्होंने यह भी कहा कि जब बाबा साहब ने चुनाव लड़ा था, तो देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू खुद उनके विरोध में प्रचार करने गए थे और कांग्रेस की सालों सरकार रहने पर भी अटल जी की सरकार आने पर बाबा साहब को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था।

बाबा साहब ने संविधान से देश को एक सूत्र में बांधा: वीडी

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान के जरिए देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया। संविधान के इसी भाव के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ सबका विकास की अवधारणा पर काम कर देश की तरक्की में जुटे हैं और भाजपा सरकार ने पंचतीर्थ अर्थात बाबा साहब के जीवन से जुड़े पांच स्थानों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में शामिल किया है। वहीं प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि सरकार बाबा साहब के बताए गए मार्ग पर चलकर अनुसूचित जाति सहित समाज के सभी वर्गों के कल्याण का काम कर रही है।

मीडिया पर पुलिस की रही पैनी नजर 

मीडिया कर्मियों के भेष में अतीक अहमद हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश मंत्री सहित अन्य की मौजूदगी वाले कार्यक्रम में खासी चौकसी देखी गई। साथ ही सुरक्षा कर्मियों ने बिना आईडी कार्ड देखे किसी भी मीडियाकर्मी को प्रवेश नहीं करने दिया। वहीं बैठने के स्थान पर भी अतिरिक्त रूप से पुलिस अधिकारी व बल मौजूद रहा।

आशा-ऊषा बैठीं धरने पर, निकाला मशाल जुलूस

पिछले कई दिनों से अपनी मांग को लेकर आंदोलन करने वाली आशा- ऊषा कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रदेश के मुखिया से गुहार लगाने पहुंची, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाने के कारण वह भड़क गई और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गईं। कार्यक्रम के बाद महिला कर्मचारी सीएम श्री चौहान से मिलना चाहती थीं, लेकिन पुलिस के एक अधिकारी इन्हें पीछे की ओर ले गए और उन्होंने कहा कि सीएम की गाड़ी इधर से जाएगी आप लोग मुलाकात कर लेना, लेकिन सीएम की गाड़ी दूसरे रास्ते से चली गई जिससे इनकी मुलाकात नहीं हो पाई। इन्होंने विरोध में मशाल जुलूस निकाला। जिसके बाद उन पर एफआईआर दर्ज हो गईर्।

गिर्राज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में एक हजार से अधिक लोग हुए महाकुंभ में शामिल

भाजपा द्वारा आयोजित अंबेडकर महाकुंभ में भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर ग्रामीण जिला मंत्री व विधायक प्रतिनिधि गिर्राज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में वार्ड 66 के एक हजार से ज्यादा लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी वार्डवासी बसों में बैठकर भारत माता की जय, बाबा साहब अमर रहें भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे का जयघोष करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचे।

झलकियां

  • कार्यक्रम में कुछ महिलाओं ने जबरदस्त हंगामा किया, जिसके बाद सीएम ने मंच से उन्हें अलग से मिलने बुलाया। 
  • कार्यक्रम में 61.33 करोड़ के छात्रावास भवनों का सिंगल क्लिक के जरिए वर्चुअली लोकार्पण-भूमिपूजन किया।
  • अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं में 10 हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। 
  • कार्यक्रम के मंच पर 77 लाख की आर्थिक सहायता से अमेरिका में पढ़ी अंजली गहलोत ने वर्चुअल होकर सीएम का धन्यवाद कहा। 
  • जीआर मेडिकल कॉलेज में 1.20 लाख की आर्थिक सहायता से पढ़ रहे सौरभ चौरसिया ने मंच पर आकर सीएम को धन्यवाद दिया। 
  • मुख्यमंत्री ने ज्ञानोदय व एकलव्य आवासीय विद्यालयों के बच्चों की समस्याओं के निराकरण के लिए मित्र पोर्टल का लोकार्पण किया।
  • सीएम ने दोनों केंद्रीय मंत्रियों के साथ मंच के पीछे वाले हिस्से में लगी बाबा साहब के जीवन पर केन्द्रित प्रदर्शनी देखी। साथ ही मौके पर कन्या पूजन व संतों का सम्मान किया।

अलग-अलग किया सम्मान

  • कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू करने के लिए महिलाओं ने मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों का आभार व्यक्त करने के लिए मंच की लंबाई वाली राखी भेंट की। 
  • बांस बोर्ड अध्यक्ष घनश्याम पिरोनिया ने मुख्यमंत्री को पारंपरिक धनुषबाण सौंपा और मुख्यमंत्री ने धनुष पर तीर चढ़ाया। 
  • उत्कृष्ट कालीन निर्माण में जीआई टैग हासिल करने पर अनुसूचित जाति के बुनकरों ने मुख्यमंत्री को एक कालीन भेंट की।