कांग्रेस मप्र को अपनी पार्टी का एटीएम बनाना चाहती है : मोदी

कांग्रेस मप्र को अपनी पार्टी का एटीएम बनाना चाहती है : मोदी

खंडवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम को खंडवा जिले में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे। प्रधानमंत्री ने छैगांव माखन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस मप्र में सरकार बनाने के लिए छटपटा रही है। वह मध्य प्रदेश को अपनी पार्टी का एटीएम बनाना चाहती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया था। कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद से एमपी को गड्ढे में धकेल दिया था। भाजपा ने बहुत मेहनत कर इसे गड्ढे से बाहर निकाला। इस काम में मेरी पार्टी की तीन-चार पीढ़ियां खप गईं। मध्य प्रदेश को कांग्रेस के चंगुल से बचाकर रखना ही होगा। जब कांग्रेस केंद्र में थी, तो लाखों- करोड़ों के घोटाले कर अपना काम चलाती थी। पीएम ने कहा कि कांग्रेस युवाओं की दुश्मन है। कांग्रेस ने हमेशा अपने नेताओं के विकास का सोचा है। आपको कांग्रेस से बहुत सावधान रहना है।

आचार्य श्री का लिया आशीर्वाद: पीएम मोदी ने खंडवा की सभा से पहले छत्तीसगढ़ में डोंगरगढ़ जाकर आचार्य श्री विद्यासागर महाराज से आशीर्वाद लिया। आचार्य श्री इन दिनों डोंगरगढ़ में ठहरे हुए हैं।

अध्यात्म-आधुनिकता की संगम स्थली है खंडवा

पीएम ने कहा कि खंडवा सिर्फ स्थान नहीं है। यह आस्था, अध्यात्म और आधुनिकता की संगम स्थली है। जब भी मुझे इस पवित्र धरती पर आने का अवसर मिलता है, तो ऐसा लगता है जैसे मैं तीर्थ यात्रा पर आया हूं।

कांग्रेस ने आदिवासियों का ध्यान नहीं रखा

पीएम ने कहा कि क्या हमारे आदिवासी समाज ने भगवान राम को पुरुषोत्तम राम बनाया कि नहीं। कांग्रेस ने 5 दशक तक दिल्ली में राज करने के बाद भी आदिवासियों की ओर ध्यान नहीं दिया। अटल जी और भाजपा की सरकार बनने के बाद आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाया गया। ये भाजपा की सरकार है जिसने 15 नवंबर को जनजातिय दिवस घोषित किया।

पांच साल के लिए मुफ्त राशन की गारंटी दी

प्रधानमंत्री मोदी ने सिवनी की चुनावी जनसभा में कहा कि गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अगले पांच वर्षों तक गरीबों को मुफ्त राशन देने की मैं गारंटी देता हूं। उन्होंने कहा कि साल 2014 से पहले कांग्रेस की सरकार का एक-एक घोटाला लाखों करोड़ों का होता था। अब भाजपा सरकार में घोटाले नहीं होते। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के संकट काल में देश की किसी मां को अपने बच्चे को भूख के कारण रोता बिलखता ना देखना पड़े, इसलिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना बनाई गई। उन्होंने कहा कि वे गरीबी से निकले हैं , गरीबी क्या होती है यह उन्हें किसी किताब में पढ़ने की जरूरत नहीं है। वे गरीबों का दर्द समझते हैं। पीएम की सभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा उपस्थित रहे।