कांग्रेस का वचन पत्र झूठ और लालच का पुलिंदा: प्रहलाद पटैल
जबलपुर। केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद पटैल ने कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर जारी किए गए वचन पत्र पर जमकर कटाक्ष किए। केन्द्रीय मंत्री ने मीडिया से मुखातिब होते हुये विस्तार से बातचीत की। केन्द्रीय मंत्री ने इस वचन पत्र को झूठ और लालच का पुलिंदा करार देते हुये कहा कि कांग्रेस हमेशा झूठ बोलने वाली पार्टी रही है और अब उससे बदलाव की कोई उम्मीद नहीं है। श्री पटैल ने अपने बयान पर कहा कि कांग्रेस सदैव ही वचन पत्र प्रस्तुत करती रही है, लेकिन कांग्रेस ने कभी उसे साकार रूप नहीं दिया। इससे उनकी मंशा स्पष्ट हो जाती है कि उन्हें गरीब कल्याण से अधिक स्व-कल्याण की ज्यादा फिक्र है। श्री पटैल ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने वचन पत्र तैयार किया है, उसे देखकर एक बात तो एकदम स्पष्ट हो जाती है कि कांग्रेस सत्ता में आने के लिए छटपटा रही है। जनता का सच्चाई से ध्यान हटाने के लिये जो षडयंत्र और पैंतरेबाजी की जा सकती है, वो सब इस वचन पत्र में समाहित है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जनता को बरगलाने का लंबा अनुभव है, लेकिन कांग्रेसियों को अभी भी ये ज्ञात नहीं हो सका है कि अब जनता बदल चुकी है और उनकी रग-रग से वाकिफ हो चुकी है। कांग्रेस में अभी और गिरावट आएगी दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर केन्द्रीय मंत्री का तंज पत्रकारों द्वारा पूछे गए ट्वीट से जुड़े सवाल पर केन्द्रीय मंत्री श्री पटैल ने कहा कि कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह एवं उनके सुपुत्र के कपड़े फाड़े जाने की बात जिस तरह से की है, उससे सब कुछ स्पष्ट हो जाता है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की वास्तविक स्थिति क्या है। श्री पटैल ने कहा कि बाद में, मैंने दिग्विजय सिंह का ट्वीट उन्होंने पढ़ा कि मन और मेहनत के साथ काम करने वालों का भगवान साथ देते हैं।