दादा की लाश पर बैठे पोते की तस्वीर के वायरल होते ही विवाद गहराया

दादा की लाश पर बैठे पोते की तस्वीर के वायरल होते ही विवाद गहराया

जम्मू । सोपोर में दादा की मौत के बाद उसके 3 साल के पोते द्वारा लाश पर बैठ कर विलाप करने की तस्वीरों और वीडियो के वायरल होने के बाद कश्मीर में इस मामले पर विवाद बढ़ गया है। इस मामले में चारों तरफ से न्यायिक जांच की मांग भी की जाने लगी है, क्योंकि परिवार ने आरोप लगाया है कि दादा की हत्या पुलिस ने उस समय कर दी, जब उनका एक साथी आतंकी हमले में मारा गया था। मामले पर पीडीपी नेता नजीर यत्तु ने कहा कि सोपोर में आतंकी हमला होता है। उसमें एक सीआरपीएफ जवान के अलावा एक नागरिक की मौत होती है। यह घटना अत्यंत निंदनीय है, लेकिन यह कई सवाल भी पैदा करता है। हालांकि पुलिस इससे इनकार कर रही है, सच्चाई क्या है इसकी जांच होनी चाहिए। बता दें कि बुधवार को सोपोर में हुई मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद हो गया था, साथ ही एक 60 वर्ष के बुजुर्ग नागरिक की भी मौत हो गई थी।