कोरोना : 184 नए मरीज मिले, 2 मौतें दर्ज, स्वस्थ होने के बाद 202 डिस्चाज

कोरोना : 184 नए मरीज मिले, 2 मौतें दर्ज, स्वस्थ होने के बाद 202 डिस्चाज

जबलपुर ।  कोरोना के खाते में दो मौतें और दर्ज हो गई है। जिसके बाद से अभी तक 118 लोग कोरोना के गाल में समा गए हैं। जबकि बुधवार को 1138 कोरोना जांच रिपोर्ट मिलने के बाद 184 नए संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या सात हतार के पार यानि 7031 हो गई है। वहीं 202 व्यक्तियों को मिलाकर कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 5680 हो गई है। कोरोना के एक्टिव केस अब 1230 हो गए है। कुल सस्पेक्टेड 1434, संस्थागत क्वारेंटाइन 946, होम क्वारंटीन 898, होम आइसोलेशन में पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 575 है। 24 घंटे में भेजे गए कुल सैंपल 1155 हैं। कंटेनमेंट जोन 37 हो गए हैं।

4 नए कंटेनमेंट जोन बने

कोरोना संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील बने चार नए क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। नए बनाए गए कंटेनमेंट जोन में मझौली तहसील का ग्राम खुड़ावल, मझौली तहसील का ही ग्राम अभाना, बरगी का ग्राम रैंगाझौरी एवं बरगी नगर शामिल है।

अस्पतालों में बेड की पर्याप्त संख्या

उपलब्ध कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बुधवार को कोरोन ब्रीफिंग की जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय और निजी अस्पतालों में बेड का विस्तारीकरण किया गया है। जिसके कारण विक्टोरिया अस्पताल में पहले 30 बेड थे अब इन्हें बढ़ाकर 64 कर दी गई है, मेडिकल में 64 आईसीयू बेड थे,अब बढ़ाकर इन्हें 124 आईसीयू बेड, जबकि 350 आॅक्सीजन बेड हो गए हैं। इसी तरह से निजी अस्पतालों में पहले 160 बेड थे अब विस्तारीकरण करने के बाद 350 हो गए है जिसमें 150 आईसीयू बेड है।

तरुण भनोत फिर अस्पताल में

पूर्व वित्त मंत्री तथा पश्चिम क्षेत्र से विधायक तरुण भनोत को मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्री भनोत 6 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सिटी हॉस्पिटल में उपचारार्थ भर्ती थे, दो दिन पहले ही उन्हें डिस्चार्ज किया गया था।