कोरोना मंथ बना जून, 30 दिन में भारत में 3 लाख से ज्यादा केस

कोरोना मंथ बना जून, 30 दिन में भारत में 3 लाख से ज्यादा केस

नई दिल्ली। जून में कोरोना का संक्रमण पूरे भारत में तेजी से बढ़ रहा है। देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 4,72,972 पहुंच गई है। इनमें 1,86,377 एक्टिव केस हैं, जबकि 2,71,688 मरीज रिकवर हो गए हैं। अब तक कोरोना से देशभर में कुल 14,907 मौत हुई हैं। पूरी दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या में भारत चौथे स्थान पर है। पिछले 30 दिन में ही सवा 3 लाख से ज्यादा कोरोना केस आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 23 मई की सुबह 8 बजे देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,25,101 थी। इनमें से 51,784 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके थे, जबकि 3720 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद लगातार केस बढ़ चले गए और 24 जून को यह संख्या 472,972 हो गई। बुधवार को 16,857 नए मरीज मिले और 424 लोगों की मौत हो गई।

अब कोरोना के लक्षण वाले हर व्यक्ति की होगी जांच : ICMR

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा है कि अब देश भर में कोरोना के लक्षण वाले हर व्यक्ति के लिए जांच सुविधा व्यापक स्तर पर उपलब्ध होगी। आईसीएमआर ने कोरोना टेस्टिंग में तेजी लाने के मकसद से देश के 1000वें टेस्टिंग लैब को मान्यता दे दी है। देश में 23 जून तक 73.5 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है और मंगलवार को सबसे ज्यादा 2.5 लाख जांच की गई।