कोरोना से फिर 2 मौतें, 92 नए मरीज मिले, संक्रमितों का आंकड़ा 2665 पर

कोरोना से फिर 2 मौतें, 92 नए मरीज मिले, संक्रमितों का आंकड़ा 2665 पर

जबलपुर । कोरोना संक्रमण की चपेट में लगभग शहर का हर कोना प्रभावित है। मंगलवार को 854 सैम्पल की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होंने पर 92 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या 2665 पहुंच गई है। जबकि कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 55 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है ,जिसके बाद कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अब 1813 हो गई है। पिछले 24 घण्टे के दौरान दो व्यक्तियों की मृत्यु की मिली रिपोर्ट को मिलाकर कोरोना से अभी तक 57 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। कोरोना के एक्टिव केस अब 795 हो गए हैं। वहीं 992 व्यक्तियों के सेम्पल कोरोना की जांच हेतु भेजे गए हैं। अब तक कुल 47185 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है। कुल सस्पेक्टेड 1244,कंटेनमेंट जोन 23, होम क्वारंटीन 916,होम आइसोलेशन में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 151 है।

सात कंटेनमेंट जोन हटे

कलेक्टर भरत यादव ने पूर्व में घोषित सात कंटेनमेंट जोन में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमितों का कोई नया प्रकरण सामने नहीं आने की वजह से आज एक आदेश जारी कर इन सातों को पृथक कर दिया है। जिला दण्डाधिकारी श्री यादव ने जिन सात कंटेनमेंट जोन को हटाया है, उनमें सामुदायिक भवन पुलिस लाइन जवाहर लाल नेहरू वार्ड, आलम आतिशबाज के पीछे मिलौनीगंज पं. गोविंद वल्लभपंत वार्ड, ओम दुर्गा सांई मंदिर वाली गली बेलबाग महर्षि अरविंद वार्ड, शिवनगर जैन मंदिर के पास चेरीताल, चेरीताल वार्ड और झाडू कंपनी श्रीनाथ मंदिर तमरहाई महात्मा गांधी वार्ड, बड़ादेव मंदिर रिछाई नया वार्ड क्रमांक 77 तथा जानसन कम्पाउंड गोरखपुर पं. बनारसी दास भानोत वार्ड शामिल है।

सैम्पल लेने के पहले सार्थक एप पर करें एंट्री

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रत्नेश कुररिया ने मेडिकल मोबाइल यूनिटों के प्रभारियों को स्वास्थ्य सर्वे के दौरान पाए गए और फीवर क्लीनिक में आए सभी कोरोना संदिग्ध मरीजों का सैम्पल लेने के पहले उनके बारे में सभी प्रविष्टियां सार्थक एप पर दर्ज किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ऐसा न हो पाने की स्थिति में मेडिकल मोबाइल यूनिट के प्रभारियों को अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है।