देश में अक्टूबर के पहले हफ्ते में 70 लाख के पार हो सकते हैं कोरोना के मामले

देश में अक्टूबर के पहले हफ्ते में 70 लाख के पार हो सकते हैं कोरोना के मामले

भोपाल, हैदराबाद। भारत में अक्टूबर के पहले सप्ताह में कोरोना के मामले 70 लाख के पार हो जाने की आशंका है। एक शोध के मुताबिक अक्टूबर में भारत में संक्रमित लोगों की कुल संख्या अमेरिका समेत दुनिया भर में सर्वाधिक हो सकती है। यह अध्ययन बिट्स पिलानी, हैदराबाद के शोधकर्ताओं के दल ने किया है। शोधकर्ता डॉ. टीएसएल राधिका ने बताया कि यह दल उन्नत सांख्यिकीय तकनीक के जरिए भारत में कोरोना संबंधी पूर्वानुमान जताया रहा है। इस टीम का नेतृत्व भी राधिका कर रही हैं। टीम ने अपने शोध का निष्कर्ष इंटरनेशनल जर्नल आफ इन्फेक्शियस डिजीजेस को हाल में भेजा है। राधिका कहती हैं- अध्ययन के निष्कर्ष में सामने आया है कि भारत में अक्टूबर के पहले सप्ताह तक कोरोना के मामले देश में सर्वाधिक हो सकते हैं और इनके अमेरिका के मामलों से भी अधिक हो जाने की आशंका हैं। उन्होंने बताया कि उस समय तक संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 70 लाख से अधिक हो जाने की आशंका है।

भारत में इसलिए बढ़ जाएंगे मरीज

वर्तमान समय में अमेरिका में कोरोना के सर्वाधिक करीब 65 लाख से अधिक मामले हैं। लेकिन वहां 24 जुलाई के बाद से यह मामले कम होने शुरू हो गए हैं। 24 जुलाई को वहां कुल 78 हजार नए केस आए थे, लेकिन अब इनकी संख्या आधी रह गई है। इधर, भारत में कोरोना की रतार थमी नहीं है। रोजाना एक लाख के आसपास नए मामले सामने आ रहे हैं। 10 सितंबर को भी देश में सर्वाधिक 96 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मरीज सामने आए। यानी मरीज बढ़ने की जो रतार है, उसके हिसाब से अमेरिका के आंकड़े तक पहुंचने में एक माह भी नहीं लगेगा।