कोरोना ने पकड़ी रफ्तार नौ दिन में 1147 संक्रमित

कोरोना ने पकड़ी रफ्तार नौ दिन में 1147 संक्रमित

ग्वालियर। कोरोना ने रफ्ता-रफ्ता अब रफ्तार पकड़ ली है। पिछले नौ दिनों सात दिन 100 से ऊपर मरीज निकल रहे हैं। 19 अगस्त से 26 अगस्त तक 1127 मरीज संक्रमित निकले हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के चेहरे आसानी से पढ़े जा सकते हैं। हर रोज 147 मरीज निकल रहे कोरोना के मरीज कोरोना की रफ्तार बढ़ने के बाद भी जिला प्रशासनका दावा है कि हमारे पास मरीजों की संख्या से अधिक आॅक्सीजन युक्त बेड हैं। यह संख्या 2 हजार बताई गई है। 18 अगस्त से 26 अगस्त तक 1127 मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं। कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह का कहना है कि हमारे पास 2 हजार बेड ऐसे हैं जहां मरीजों को भर्ती कराया जा सकता है। चूंकि जिले में एंटीजन टेस्ट के अलावा पूल सैंपलिंग भी हो रही है और जीआरएमसी में हो रही जांच अलग है। शहर के पांच प्रायवेट लैब में भी जांच की अनुमति दी हुई है। जांच का दायरा बढ़ाए जाने से संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा निकल रही है। समूह में भीड़ आने से संक्रमित मरीज बढ़े उल्लेखनीय है कि अनलॉक थ्री में बाजार भी खुले हैं और खरीदारों की भीड़ खूब नजर आई है। इस बीच 22 अगस्त से 24 अगस्त तक राजनीतिक कार्यक्रमों के कारण यह संख्या तेजी से बढ़ी है। कोरोना की रफ्तार रोकने के लिए जिला प्रशासन को सख्ती बरतना होगी। कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह का कहना है कि हम मरीजों को पर्याप्त सुविधाएं मुहैया कराने की तैयारी में हैं। हमें खुद सावधानी बरतना होगी।