कोरोना संक्रमण : हाईकोर्ट 5 दिन के लिए बंद आज से 20 सितंबर तक नहीं होगा कामकाज

कोरोना संक्रमण : हाईकोर्ट 5 दिन के लिए बंद आज से 20 सितंबर तक नहीं होगा कामकाज

जबलपुर । कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर मप्र हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल ने जबलपुर मुख्यपीठ में पांच दिनों तक कामकाज बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। रजिस्ट्रार जनरल आरके वानी द्वारा जारी आदेश के अनुसार हाईकोर्ट की जबलपुर मुख्यपीठ में 16 से 20 सितम्बर तक न्यायिक व प्रशासनिक कामकाज बंद रहेगा। कोरोना वायरस की श्रृंखला को तोड़ने के लिए प्रभावी कदम उठाते हुए पांच दिनों के अवकाश का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही हाईकोर्ट का मुख्य भवन, प्रशासनिक ब्लॉक, पूर्व जिला न्यायालय 15 सितम्बर की शाम 5 बजे से 21 सितम्बर की सुबह 10 बजे तक बंद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि मप्र हाईकोर्ट परिसर स्थित राज्य अधिवक्ता परिषद कार्यालय में विगत दिनों कुछ कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद वहां पर भी अवकाश घोषित कर दिया गया था। इसके बाद कुछ और कर्मियों के संक्रमित पाए जाने के बाद उक्त निर्णय लिया गया है।