कोरोना से हो सकती है 10 करोड़ की मौत, बन सकते हैं 1918 जैसे हालात

कोरोना से हो सकती है 10 करोड़ की मौत, बन सकते हैं 1918 जैसे हालात

बीजिंग ।  कोरोना से 10 करोड़ लोगों की जान जा सकती है। यह दावा स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर शोध प्रकाशित करने वाली पत्रिका लैंसेट ने किया है। पत्रिका में छपे एक शोध में कहा गया है कि 1918 में आए एच1एन1 इन्μलूएंजा के समान कोरोना का प्रकोप भी भयानक हो सकता है। गौरतलब है कि एच1एन1 इन्μलूएंजा से विश्व में 10 करोड़ लोगों की जान गई थी। मशहूर मेडिकल जनरल द लैंसेट में प्रकाशित इस रिसर्च पेपर का नाम, 'एक्टिव केस फाइंडिंग विद केस मैनेजमेंट: द की टू ट्रैकिंग द कोविड- 19 पैंडमिक' दिया गया है। चीनी केंद्र रोग नियंत्रण और रोकथाम के निदेशक गाओ फू के नेतृत्व में जारी इस रिसर्च पेपर में यह भी कहा गया है कि मौसमी इन्μलूएंजा का केस- फेटलिटी रेशियो (सीएफआर) लगभग 0.1% है जबकि कोरोना का अनुमानित केस-फेटलिटी रेशियो चीन के हुबेई प्रांत में 5.9% और चीन के अन्य सभी क्षेत्रों में 0.98% था। कोरोना का प्रभाव 1918 एच1एन1 इन्μलूएंजा महामारी के रूप में सामने आ सकता है, जिसमें 2% से अधिक की सीएफआर थी और इससे दुनिया भर में 50 से 100 मिलियन लोगों की मृत्यु हुई थी।

 डीएमके विधायक अंबाजगन की कोरोना से मौत

 डीएमके पार्टी के विधायक जे अंबाजगन की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। अंबाजगन चेन्नई में डीएमके पार्टी के सेक्रेटरी के पद पर भी थे। बता दें कि देश में किसी जन-प्रतिनिधि की कोरोना से मौत का यह पहला मामला है। उन्हें सांस लेने में शिकायत के बाद पिछले हμते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान उनकी कोरोना टेस्टिंग रिपोर्ट पॉजिटिव आई, तभी से विधायक अस्पताल में भर्ती थे। बता दें कि अंबाजगन शुगर और किडनी की समस्या से भी जूझ रहे थे।

 जामा मस्जिद को फिर से कर सकते हैं बंद 

शाही इमाम जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि दिल्ली में बिगड़ते हालात के मद्देनजर मस्जिद को फिर से बंद किया जा सकता है। शाही इमाम के सचिव अमानुल्ला की मंगलवार को कोरोना के कारण मौत के बाद उनका बयान आया है। वहीं कोरोना के प्रसार को रोकने दिल्ली के बाद अब राजस्थान ने भी अपनी सीमाओं को एक सप्ताह के लिए सील कर दिया है।

महाराष्ट्र

8 दिन से गायब मरीज की लाश मिली महाराष्ट्र के जलगांव सिविल अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां कोरोना पॉजिटिव 80 साल की महिला की लाश अस्पताल के बाथरूम में मिली है, जो कि 2 जून से लापता थी। अस्पताल के मुताबिक, एक जून को महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके अगले दिन 2 जून को खबर आई कि महिला लापता हो गई हैं।

 लोगों में वापस  आई  पुरानी आदतें, बढ़ेगा संकट 

बेंगलुरु। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक हेल्थ, पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन आॅफ इंडिया के प्रोफेसर वी. रमण धर ने कहा कि लॉकडाउन अवधि से मिला लाभ संभवत: अनलॉक से खत्म हो गया। उन्होंने ग्रामीणों की रक्षा करने का आह्वान किया जो संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी की संभावित स्थिति को लेकर तैयार नहीं हैं। प्रो. धर ने कहा कि अनलॉक होने से अनुशासन का पालन नहीं करने की पुरानी बुरी आदतें वापस आ गई हैं। ये बुरी आदतें एकदूसरे से दूरी नहीं बनाने और ठीक तरह से मास्क का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर हैं। प्रो. धर ने कहा कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाकर ही कोरोना को रोका जा सकता है।

 9 देश हुए कोरोना मुक्त

न्यूजीलैंड, वेटिकन सिटी, फिजी, तंजानिया, पापुआ न्यू गिनी, सैंटट किट्स एंड नेविस, तिमोर-लेस्टे, मॉन्टेनेग्रो और सैशल्स शामिल हैं।

बुरुंडी के राष्ट्रपति नहीं रहे

बुरुंडी के राष्ट्रपति पिएरे नकुरुंजिजा (55) का निधन हो गया है। उनकी मौत का कारण दिल का दौरा बताया गया है। हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि वे कोरोना से संक्रमित थे।

लॉकडाउन लागू करे पाक

डब्ल्यूएचओ ने पाक की इमरान खान सरकार से फिर लॉकडाउन लगाने और इसे सख्ती से लागू करने को कहा है। हालांकि इमरान खान का कहना है कि इससे देश की इकोनॉमी तबाह हो जाएगी। डब्ल्यूएचओ ने पाकिस्तान को सलाह दी है कि वो चिन्हित क्षेत्रों में रुक-रुककर लॉकडाउन लागू करे।

प्राइमरी स्कूलों को खोलने से पीछे हटी ब्रिटिश सरकार

ब्रिटेन सरकार प्राइमरी स्कूलों को खोलने के फैसले से पीछे हट गई है, जबकि रिटेल स्टोर और चिड़ियाघर 15 जून से खोले जाने की उम्मीद है। सरकार का उद्देश्य जुलाई में गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने से कम से कम चार हμते पहले स्कूलों को खोलने का था।