19 स्थानों पर निगम ने खुले में मांस-मछली वालों पर की छापामारी, किया सामान जब्त
ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन सिंह यादव के पहले निर्देश पर खुले में मांस- मछली बेचने वालों पर सख्ती के चलते नगर निगम एक्शन मोड में आ गया है। जिसके चलते हुई कार्रवाई में ग्वालियर, ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर पूर्व व दक्षिण विधानसभा में छापामारी अभियान चलाकर 19 स्थानों पर दबिश दी। जिसमें कई स्थानों पर अवैध निर्माण के चलते तुड़ाई की गई, तो सड़क पर रखा सामान जब्त किया गया। शनिवार को नगर निगम द्वारा ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में कार्रवाई में छप्पर वाला पुल, रॉक्सी रोड कंपू पर आठ दुकानदारों में राजा चिकन व एग सेंटर पर गंदगी पर 2000 रुपए का जुर्माना किया गया।
वहीं ग्वालियर पूर्व विधानसभा में डीडी नगर महाराजा कॉम्प्लेक्स के पास खुले में मांस-मछली के 05 विक्रेताओं पर कार्रवाई कर 2000 रुपए का जुर्माना किया, साथ ही अस्थाई दुकानों को हटवाया गया। इसी क्रम में ग्रामीण विधानसभा में वार्ड 64 ट्रांसपोर्ट नगर और पुरानी छावनी रोड में खुले में मांस मछली-मुर्गा 06 विक्रेताओं पर गंदगी करने पर 1500 रुपए का जुर्माना किया गया और साफ सफाई रखने की हिदायत दी गई। कार्रवाई के दौरान मदाखलत अधिकारी शैलेंद्र चौहान, एचओ किशोर चौहान, फूड सेफ्टी ऑफिसर शिरोमणि, एएचओ गौरव सेन उपस्थित रहे।
ग्रीन नेट लगाकर किया कारोबार शुरू
प्रशासन व नगर निगम द्वारा मांस मछली कारोबारियों पर खुले में व्यापार करने के मामले में सख्ती देखते ही माहौल बदल गया है। यही कारण है कि अब मांस कारोबारियों द्वारा ज्यादातर स्थानों पर ग्रीन नेट लगाकर अपने को छिपाने की कोशिश की जा रही है, जिससे वे नगर निगम की कार्रवाई से बच सके।
चिंताहरण हनुमान मंदिर पर बिना साउंड सिस्टम के हुआ सुंदरकांड
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आदेश के बाद ग्वालियर में कलेक्ट्रेट स्थित चिंताहरण हनुमान मंदिर पर पहली बार बिना साउंड सिस्टम एवं बिना किसी शोर शरावे के साथ भागवताचार्य पंडित कमलेश दीक्षित द्वारा सुंदरकांड करने की पहल शुरू की गई।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के चलते नगर निगम का अभियान तेजी से चल रहा है और खुले में मांस-मछली बेचने वालों पर अंकुश लगाया जा रहा है। पंकज त्यागी, स्थानीय निवासी
नगर निगम के लोग कार्रवाई कर सड़कों से गंदगी साफ कर रहे हैं। अब खुले में मांस-मछली बेचने वालों को सबक लेना चाहिए। मोहन सिंह,स्थानीय निवासी
मुख्यमंत्री के आदेश पर निगम ने हमारे यहां कार्रवाई की है, हम अब दुकान संचालन में उनके दिए निर्देशों का पालन करेंगे। सूरज मांझी,मांस कारोबारी
नगर निगम अमले ने एकाएक कार्रवाई की है, हालांकि पेपर में पहले से आ रहा था, लेकिन इतनी जल्दी कार्रवाई सोची नहीं थी। कासिम खां, मांस कारोबारी