निगम ने ठेले वालों का सामान फेंका रास्ते पर

निगम ने ठेले वालों का सामान फेंका रास्ते पर

ग्वालियर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक ओर पथकर विक्रेताओं को 10-10 हजार का लोन देकर स्वालंबन के साथ आर्थिक सुधार कर जीवन को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हो, लेकिन ग्वालियर नगर निगम को इससे कोई सरोकार नहीं है। यहीं कारण है कि निगम मदाखलत द्वारा फिर से पथकर कारोबारी पर बेरहम हो गया। साथ ही उसका सामान सड़क पर फेंककर बर्बाद कर दिया। शुक्रवार को निगम मदाखलत अमला शहर में ठेले व कारोबारियों को खदेड़ने के लिए नगर की सड़कों पर निकला। इसी बीच निरकुंश मदाखलतकमियों ने गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए पाटनकर बाजार के पीछे रोजी-रोटी की जुगाड़ में खड़े फल, सब्जी व अन्य ठेले वालो के खदेड़ना शुरू कर दिया। अचानक हुई कार्यवाही से पेट भरने की आश में खड़े ठेला कारोबारियों में हड़कंप मच गया और निगम मदाखलत कर्मचारियों का इसी बीच बर्ताव बदल गया। जिसके चलते उन्होंने ठेला जप्ती के दौरान उस पर रखे सामान को सड़कों पर फेकना शुरू कर दिया और विरोध पर ठेला कारोबारियों को धकियाते हुए हड़का दिया। जिसके बाद मौके पर खड़े लोगों ने निगम की कार्यवाही की चौतरफा निंदा कर सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर दिए।

पहले भी नई सड़क पर फेंकी थी सब्जियां

जानकारों की मानें तो निगम मदाखलत अमले ने कुछ दिन पहले ही सड़क से बेदखली के चलते लॉकडाउन में सब्जी कारोबार करने नई सड़क पर खड़े कारोबारी का सामान रास्ते पर फेंक दिया था। और इस अमानवीय कार्यवाही के भी सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हुए थे। लेकिन इस पर निगम के जिम्मेदारों के कानों पर जू तक नहीं रेंगी थी।