मृगनयनी में लॉन्च हुआ कॉटन कलेक्शन

मृगनयनी में लॉन्च हुआ कॉटन कलेक्शन

मप्र हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम द्वारा मृगनयनी एम्पोरियम जीटीबी कॉम्पलेक्स में कॉटन कलेक्शन लॉन्च किया गया। स्टोर में सोशल डिस्टेंसिंग और प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए कस्टमर्स को प्रवेश दिया गया। इस मौके पर वारासिवनी, खरगोन, महेश्वर के बुनकरों द्वारा बुनी गई साड़ियां और रनिंग मटेरियल को पेश किय गया। बारिश से जुड़े हुए पानी की बूंदों वाले डिजाइन तैयार किए हैं। सौसर कॉटन, वारसिवनी सिल्क फेब्रिक भी तैयार किया गया। है। इस मौके पर निगम के एमडी राजीव शर्मा मौजूद रहे और उन्होंने मास्क के नए कलेक्शन की जानकारी दी। इस कलेक्शन के अलावा रेगुलर शॉपिंग के लिए सुबह 11 बजे से लेकर रात 8 बजे तक स्टोर विजिट किया जा सकता है।