देश की पहली गियर्ड इलेक्ट्रिक मोटरबाइक ‘मैटर-07’ लॉन्च

देश की पहली गियर्ड इलेक्ट्रिक मोटरबाइक ‘मैटर-07’ लॉन्च

नई दिल्ली। ईवी स्टार्टअप ‘मैटर एनर्जी’ ने भारत में पहली इलेक्ट्रिक मोटरबाइक 'मैटर-07' लॉन्च की है। इसे 22वीं सेंचुरी की बाइक के रूप में पेश किया गया है। इसकी मेन यूएसपी 4-स्पीड हाइपरशिफ्ट मैनुअल गियरबॉक्स है, जो पहली बार किसी ई-बाइक में दिया गया है। बाइक 5 केडब्ल्यूएच पावर पैक के साथ आती है और एक्टिव लिक्विड कूलिंग टेक्निक से लैस है।

कीमत और उपलब्धता :

मैटर ने अनाउंसमेंट की है कि इस मोटरबाइक की बुकिंग 2023 के फर्स्ट क्वार्टर में शुरू होगी और डिलीवरी अप्रैल 2023 में शुरू होगी। तभी कीमत के बारे में बताया जाएगा।

5 घंटे में फुल चार्ज :

मोटरबाइक को मजबूत लुक के साथ एक 'मस्कुलर' डिजाइन दिया गया है। यह बाइक चार कलर आप्शन ग्रे एंड नियॉन, ब्लू एंड गोल्ड, ब्लैक एंड गोल्ड और रेड,ब्लैक, व्हाइट में अवेलेबल है। इसमें आटो कैंसिलिंग इंडिकेटर के साथ एलईडी लाइट्स हैं। इसमें स्प्लिट सीटों के साथ रेज्ड क्लिप आन हैंडलबार और स्प्लिट ग्रैब रेल भी दिया गया है। मोटरबाइक को फुल चार्ज होने में 5 घंटे तक का समय लगता है।

7 इंच का टच एनेबल्ड एलसीडी स्क्रीन मौजूद :

मैटर एनर्जी मोटरबाइक 4-स्पीड यूनिट कन्वेंशनल हाइपरशिफ्ट मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। इसमें डुअल-चैनल एबीएस भी है। इसके अलावा इसमें 7.0 इंच का टच-एनेबल्ड एलसीडी स्क्रीन भी दिया हुआ है। इसका डिस्प्ले एंड्रॉयड और 4जी कनेक्टिविटी से चलता है, जो राइडर को बाइक के बारे में सारी इंफॉर्मेशन देता है। डिस्प्ले टर्न-बाय- टर्न नेविगेशन, नोटिफिकेशन अलर्ट और म्यूजिक प्लेबैक दिखाता है। इसमें रिमोट लॉक एंड अनलॉक, जियोफेंसिंग, लाइव लोकेशन ट्रैकिंग, व्हीकल हेल्थ मॉनिटरिंग, पुश नेविगेशन हैं। यह बाइक पार्क असिस्ट फॉरवर्ड और रिवर्स फंक्शनैलिटी के साथ पुश-बटन स्टार्ट फीचर से भी लैस है। इसमें 5-लीटर स्टोरेज सेक्शन, थेप्ट डिटेक्शन, चार्जिंग परसेंटेज और राइड स्टेट्स जैसे कई इंपोर्टेंट स्पेसिफिकेशन भी हैं।