देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर इंदौर में, डिजाइन व डीपीआर का काम शुरू

देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर इंदौर में, डिजाइन व डीपीआर का काम शुरू

भोपाल। इंदौर में देश के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर निर्माण के लिए डिजाइन और डीपीआर पर काम शुरू हो गया है। 10 हजार क्षमता वाले इस मेगा प्रोजेक्ट के लिए स्कीम नंबर 172 सुपर कॉरिडोर के पास 10 हेक्टेयर जमीन चिह्नित हो गई है। इसका बजट 500 करोड़ रखा गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ऐलान के 3 सप्ताह में ही इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) ने डिजाइन और डीपीआर पर कंपनियों से बात शुरू की है। अधिकारियों की एक टीम को हैदराबाद कन्वेंशन सेंटर देखने भेजा जा रहा है। देशभर की कंपनियों से ओपन टेंडर बुलाकर काम शुरू होगा। आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने अधिकारियों के दल के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर कार्ययोजना पर हरी झंडी ले ली है। आईडीए ने इसके लिए पीपीपी मॉडल का विकल्प भी खुला रखा है। देश में अभी हैदराबाद में 6 हजार की क्षमता वाला कन्वेंशन सेंटर हैं। आईडीए की टीम को इसे देखने भेजा जा रहा है। पिछले महीने प्रवासी भारतीय सम्मेलन में विदेशी मेहमानों को जगह कम पड़ गई थी। इसके बाद ही मुख्यमंत्री ने 10 हजार क्षमता वाले कन्वेंशन सेंटर निर्माण का ऐलान किया था। 10 हजार हो सकती है क्षमता: प्रस्तावित कन्वेंशन सेंटर में जरूरत के मुताबिक 4, 5, 7 अथवा 10 हजार दर्शक संख्या के अनुसार पार्टीशन किया जा सकेगा। इसके साथ होटल, गार्डन और बड़ी पार्किंग का प्रावधान भी है।

1रैंकिंग के आधार पर डिजाइन: चावड़ा इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने ‘पीपुल्स समाचार’ को बताया कि उन्होंने सीएम को प्रोजेक्ट का पूरा अपडेट दे दिया है। स्कीम नंबर 172 में जमीन भी चिह्नित कर ली गई है। डिजाइन और डीपीआर के लिए देश भर की कंपनियों से ओपन टेंडर बुलाकर जल्दी ही काम शुरू करेंगे।

भोपाल में जमीन तय नहीं : भूपेंद्र सिंह भोपाल में भी कन्वेंशन सेंटर का निर्माण प्रस्तावित है, लेकिन अभी यह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पाया। प्रदेश के नगरीय विकास व आवास मंत्री और भोपाल के प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि राजधानी में कन्वेंशन सेंटर निर्माण के लिए जल्दी ही जमीन चिह्नित कर लेंगे। हमारे सामने 2-3 विकल्प हैं।