क्राइम ब्रांच ने दबोचा चार वर्षों से फरार धोखाधड़ी का आरोपी

क्राइम ब्रांच ने दबोचा चार वर्षों से फरार धोखाधड़ी का आरोपी

ग्वालियर। क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर धोखाधड़ी के मामले में विगत् चार वर्षों से फरार चल रहे बदमाश को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आरोपी की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित है। एसपी अमित सांघी के निर्देश पर जिले भर में फरार वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके चलते क्राइम ब्रांच में पदस्थ एएसआई राजकुमार राजावत को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि माधौगंज थाने में वर्ष 2016 में धारा 420, 267, 468 में दर्ज प्रकरण में फरार इनामी स्थाई वारंटी गौरव पुत्र प्रेमदत्त शर्मा उर्फ देवदत्त निवासी ग्राम बिलौआ हाल सात भाई की गोठ, माधौगंज को स्टेट बैंक आॅफ इंडिया शाखा सिटी सेंटर के पास घूमते देखा गया है। इस पर श्री राजावत ने तत्काल क्राइम ब्रांच प्रभारी विनोद शर्मा को इसकी जानकारी देकर क्राइम ब्रांच की टीम को साथ लेकर बताए गए स्थान की घेराबंदी कर वहां मौजूद उक्त बदमाश को धरदबोचा। क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़े गए आरोपी की गिरफ्तारी पर एसपी द्वारा पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। बदमाश को माधौगंज थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच प्रभारी विनोद शर्मा, एएसआई राजकुमार राजावत, प्रधान आरक्षक राजीव सोलंकी, आरक्षक सतीश परिहार, अंगद यादव, प्रमोद शर्मा, रणवीर यादव, रूपेश शर्मा, प्रदीप यादव एवं सुमित भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही।