क्राइम ब्रांच ने पकड़े बाइक चोर, एक दर्जन दुपहिया वाहन बरामद

क्राइम ब्रांच ने पकड़े बाइक चोर, एक दर्जन दुपहिया वाहन बरामद

ग्वालियर। चोरों के खिलाफ सख्त हुई पुलिस ने ताबड़तोड़ बाइकों को पार करने वाली एक गैंग का खुलासा किया है। इन चोरों को क्राइम ब्रांच और सिरोल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पकड़ा है। गैंग के पास से पुलिस को एक दर्जन वाहन और एक स्कूटी मिली है, फिलहाल पुलिस ने चोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अंदेशा है कि पकड़े गए चोरों से अन्य वारदातों के संबंध में क्लू हाथ लग सकते हैं।

एएसपी ऋषिकेश मीना ने बताया कि खबर मिली थी कि डीबी सिटी के सामने तीन वाहन चोर चोरी की मोटरसाइकिल लेकर आने वाले हैं। इस पर डीएसपी अपराध शियाज केएम डीएसपी अपराध द्वितीय नागेन्द्र सिंह सिकरवार एवं सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच अमर सिंह सिकरवार व थाना प्रभारी सिरोल विनय सिंह तोमर के द्वारा थाना सिरोल व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को डीबी सिटी के सामने वाहन चेंिकंग के लिए रवाना किया। वहां तीनों संदिग्ध लड़के मोटरसाइकिल से आते दिखे। मुस्तैदी से खड़े जवानों से उक्त तीनों व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। उनकी बाइक के बारे में पूछताछ की तो गुमराह करने का प्रयास किया।

कड़ाई से पूछताछ की तो तीनों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर 3 जनवरी को टूगेदर रेस्टोरेंट के सामने से उक्त मोटरसाइकिल चोरी करना कबूला। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम विकास, महेन्द्र, उपेन्द्र निवासी भिंड बताया। उनकी निशानदेही पर चौथे साथी गुड्डू को गदाईपुरा से गिरफ्तार किया। जिसके पास से चोरी की 11 मोटरसाइकिल व 1 स्कूटी जब्त की है। इस वारदात के क्लू से पकड़ी गैंग: नरोत्तम रावत 3 जनवरी की सुबह बाइक से टूगेदर रेस्टोरेंट पहुंचा। बाइक को बाहर खड़ी करके अंदर काम के लिये चला गया था, शाम को जब घर जाने के लिये बाहर आया तो मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी थी। इसके बाद सिरोल थाने में एफआईआर कराई। इसके बाद पुलिस इस गैंग को तलाश करने में जुट गई।

यूपी सहित पड़ोसी जिलों से चुराईं बाइकें

यह गैंग काफी शातिर है, यह सिर्फ ग्वालियर से नहीं बल्कि पड़ोसी जिले भिंड, मुरैना के अलावा पड़ोसी राज्य यूपी के इटावा से बाइक चोरी करते थे। ग्वालियर में मुरार, डीबी मॉल और फूलबाग से बाइक चोरी की थी। यह लोग अधिकांश सुनसान जगह से बाइक को उड़ाकर ले जाते थे।