क्राइम ब्रांच ने 35 लाख का मादक पदार्थ पकड़ा

क्राइम ब्रांच ने 35 लाख का मादक पदार्थ पकड़ा

इंदौर। मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार शुरू किया है। इस अभियान में पांच बदमाशों से 35 लाख का मादक पदार्थ और दो पहिया वाहन जब्त किया है। बदमाश लंबे समय से इस धंधे में लिप्त थे। पकड़े गए बदमाशों पर शहर के कई थानों में प्रकरण दर्ज हैं।

मुखबिर की सूचना पर धर लिए गए आरोपी

क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि रेडिसन चौराहे के पास से आरोपी तीरू, उसकी पत्नी चांदनी और दोस्त अजय बिना नंबर की बाइक के टूल बॉक्स में ब्राउन शुगर छुपाकर ले जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने तीरु उर्फ शंकर कौशल निवासी रवि जगृति,विजय नगर, उसकी पत्नी चांदनी एवं अजय इरवा निवासी सेक्टर सी न्याय नगर खजराना को पकड़ा। उनके पास से 60 ग्राम ब्राउन शुगर कीमत 6 लाख रुपए, बाइक (कीमत 7 लाख) जब्त की है। आरोपी तीरु पर खजराना, विजय नगर, हीरानगर, छोटी ग्वालटोली थाने में हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, डकैती की योजना, जान से मरने की धमकी, लड़ाई-झगड़े, आर्म्स एक्ट, जुआ एक्ट जैसे 11 अपराध पंजीबद्ध हैं।

नशा जब्त

सदर बाजार पुलिस ने थाना क्षेत्र से शाहरुख खान निवासी साउथ बजरिया से 8 ग्राम एमडीएमए तथा 8 लाख की कार जब्त की।

बैग से चरस बरामद

राजेंद्र नगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कैट रोड से नथुनी पिता गणेश भगत निवासी जगनपुरा पोस्ट मझोली, जिला वैशाली (बिहार) को पकड़ा। उसके बैग से 3 किलो 774 किलोग्राम चरस मिली। जब्त चरस की कीमत 20 लाख रुपए है। सभी आरोपियों पर एनडीपीएस की धारा में कार्रवाई की गई है।