कलियासोत भदभदा में मगरमच्छ के हमले बढ़े, फिर भी जमा हो रही मछली पकड़ने वालों की भीड़

कलियासोत भदभदा में मगरमच्छ के हमले बढ़े, फिर भी जमा हो रही मछली पकड़ने वालों की भीड़

भोपाल। कलियासोत डैम में बुधवार रात मछली पकड़ने पानी में उतरे युवक को मगरमच्छ खींच ले गया। गुरुवार दोपहर युवक का शव मिला। बता दें हमले की यह घटना पिछले 15 दिनों में दूसरी है। इससे पहले 9 जून को मगरमच्छ ने नेहरू नगर निवासी अमित पर हमला किया था। बावजूद न तो वन विभाग इसको लेकर अलर्ट हुआ है और न ही प्रशासन। नतीजा भदभदा और कलियासोत डैम पर नहाने और मछली पकड़ने वालों का मजमा अभी भी लग रहा है। शुक्रवार को जब भदभदा के आसपास के इलाकों का जायजा लिया गया, तो वहां लोग बेखौफ मछली पकड़ते बेफिक्र बैठे नजर आए। वन विभाग को नहीं मालूम कितने हैं मगर मच्छ: भदभदा इलाके में कितने मगरमच्छ हैं। वन विभाग के पास इसके आकंड़े नहीं हैं। वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट्स की मानें तो इस इलाके में दर्जनों बड़े मगरमच्छ एवं सैंकड़ों छोटे मगरमच्छ पल रहे हैं। इसके अलावा घड़ियाल भी भदभदा और कलियासोत डैम में पल रहे हैं।