विंटर कार्निवल में अनुपमा को देखने के लिए उमड़ रही है भीड़

इंदौर। महालक्ष्मी नगर ग्राउंड पर इंदौर विंटर कार्निवल मेले में आने वाले लोगों के लिए शहर में पहली बार 60 से 70 प्रकार की रंग-बिरंगी मछलियां आकर्षण का केंद्र हैं। बीते 35 दिनों से लगातार कार्निवल मेले में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। मेले में आने वाले लोगों को घर जैसे सुखद व्यंजन का लाभ मिल रहा है। साथ ही बड़ों से लेकर बच्चों तक में मछलियों को देखने का उत्साह नजर आ रहा है। मेले के आयोजक ऋषिकेश तिवारी ने बताया कि यह मध्यप्रदेश का पहला ऐसा कार्निवल मेला है, जिसमें बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले तो हैं ही, कई प्रकार की मछलियों की प्रजाति भी आकर्षण का केंद्र हैं। मेले में आने वाले दिनों में नए साल को लेकर भी बच्चों के लिए छोटी-छोटी कुछ एक्टिविटी कराई जाएंगी, जिससे बच्चों का मन लगेगा और उन्हें एक सुखद एहसास प्राप्त होगा।